Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में चर्चा में रहे हैं. उनकी 40वीं सालगिरह की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नशे में नजर आए. वीडियो में पवन सिंह के झूमते और धुत अंदाज ने फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा. वीडियो में साफ देखा गया कि पवन सिंह इतना नशे में थे कि अपनी आंखें खोलने में भी मुश्किल हो रही थी. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाए. कुछ ने इसे आलोचना की नजर से देखा, तो कुछ ने इसे मनोरंजन के रूप में लिया. अब भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका राय ने इस मामले में पवन सिंह को सपोर्ट करते हुए अपना बयान दिया है.
प्रियंका राय का खुला समर्थन
खेसारी लाल यादव का हीरोइन है क्या बोल रही है सुन लो तुम लोग पवन सिंह के बारे में तुम लोग जो पोस्ट कर रहे हो दारु बाज है पवन सिंह #khesarilalyadav @khesariLY pic.twitter.com/NMGNk5TY17
— RAHUL BHAI FC (@Rahulbhaifc) January 7, 2026
भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका राय ने पवन सिंह का खुले तौर पर समर्थन किया. उन्होंने इंटरव्यू में कहा,
“मर्द के लिए दारू बनी है. मेहरारू (औरतों) के लिए थोड़े ना बनी है. मर्द हैं तो क्यों नहीं पीएंगे? इंसान पी रहा है तो बन रहा है.”
तीसरी शादी की चर्चाएं
पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर भी मीडिया में चर्चा रहीय उनकी बर्थडे पार्टी में मांग में सिंदूर भरी एक महिला दिखाई दी, जिससे अफवाहें शुरू हो गईं. हालांकि, पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने इन चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज किया और कहा कि ये सब अफवाह है.
पिछली शादी और तलाक की कहानी
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह का निधन हो चुका है. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका तलाक का केस चल रहा है. बावजूद इसके, पवन सिंह का करियर लगातार आगे बढ़ रहा है और उनके फैंस उन्हें हमेशा प्यार और समर्थन देते रहे हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का प्रभाव
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह की छवि काफी मजबूत है. उनके निजी और पेशेवर जीवन की चर्चाएं समय-समय पर मीडिया में बनी रहती हैं. प्रियंका राय का समर्थन यह दिखाता है कि उनके करीबी सहयोगी भी स्टार की इमेज और उनके चुनावों का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, चाचा धर्मेंद्र सिंह बोले– ‘सब झूठ है’

