Pawan Singh-Jyoti Singh Divorce: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों भोजपुरी स्टार ने खुलासा किया था कि उनके और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक का केस आरा कोर्ट में चल रहा था. वहीं, ज्योति सिंह की तरफ से मेंटेनेंस केस बलिया कोर्ट में दायर किया गया था. इस बीच अब पवन सिंह के वकील ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी ज्योति ने 30 करोड़ के एलिमनी की मांग की है. आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
पवन सिंह से ज्योति ने मांगी 30 करोड़ की एलिमनी?
दरअसल, हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर आरोप लगाए कि शादी के बावजूद उन्हें पत्नी का अधिकार नहीं दिया गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पवन सिंह से उन्हें कुछ नहीं चाहिए न पैसा न कोई प्रॉपर्टी. बस वह एक्टर का साथ चाहती हैं. अब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच चल रही खींचतान के बीच, पवन सिंह के वकील का कहना है कि ज्योति सिंह ने 30 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता (Alimony) मांगा है.
“इतने आरोपों के बाद कौन साथ रहेगा?”
वकील ने आगे बताया कि तलाक की प्रक्रिया पहले से चल रही है और अदालत में मामला जारी है. उन्होंने कहा, “सिर्फ किसी के आरोप लगाने से कुछ साबित नहीं होता. अदालत फैक्ट्स और पवन सिंह की इनकम के आधार पर फैसला लेगी.”
वकील ने मीडिया से यह भी अपील की कि ऐसे निजी मामलों को सनसनीखेज न बनाया जाए और दोनों पक्षों को शांति से मामला सुलझाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “इतने आरोपों और अपमान के बाद कौन साथ रहेगा? अदालत ही आखिरी फैसला करेगी.”

