Pawan Singh & Vishal Bonding: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का 40वां जन्मदिन इस बार खूब चर्चा में रहा. 5 जनवरी को लखनऊ में हुई उनकी बर्थडे पार्टी काफी भव्य थी, जहां फिल्मी दुनिया के कई बड़े चेहरे और कुछ राजनेता भी मौजूद थे. लेकिन जश्न का माहौल उस वक्त अचानक गरमा गया, जब पार्टी के दौरान एक विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा गया कि पवन सिंह के करीबी दोस्त विशाल सिंह स्टेज पर खड़े थे. तभी अचानक एक बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का दे दिया. धक्का इतना तेज था कि विशाल सिंह सीधे स्टेज से नीचे गिर पड़े. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव में जुट गए, लेकिन विशाल सिंह भी चुप नहीं बैठे. वे दोबारा स्टेज पर पहुंचे और बॉडीगार्ड से उनकी तीखी बहस हो गई. वीडियो में दोनों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी साफ दिखाई दे रही है.
विशाल का गाल खींचते नजर आए पवन सिंह
अब इन सब के बीच एक पवन सिंह और विशाल सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह और विशाल के बीच कितना खास रिश्ता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विशाल पवन सिंह के बेहद करीब बैठा है और पावर स्टार पवन सिंह उन्हें प्यार से पुचकारते दिख रहे हैं. प्यार से उसके गाल को पकड़कर खिंचते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में विशाल ने पवन सिंह के लिए लिखा है “डार्लिंग भैया”. इस वीडियो को देखने के बाद साफ समझ आता है कि विशाल पवन सिंह के कितने करीब हैं और उनसे उनका क्या रिश्ता है.
विशाल ने खेसारी को जमकर सुनाया
इंडस्ट्री में विशाल सिंह को पवन सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. कई लोग उन्हें पवन सिंह का छोटा भाई तक कहते हैं. ऐसे में जन्मदिन की पार्टी में हुई इस घटना ने फैंस को भी हैरान कर दिया. घटना के बाद विशाल सिंह की प्रतिक्रिया भी इंस्टाग्राम के माध्यम से आई है. उन्होंने साफ किया कि सिक्योरिटी वाले नये थे, जो उन्हें नहीं जानते थे. साथ ही खेसारी पर भी जमकर निशाना साधा. हालांकि, पवन सिंह के तरफ से अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
“पवन सिंह दारू पी रहे हैं क्योंकि यह मर्दों…”, इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुल्लम-खुल्ला कर दिया ऐलान

