Pawan Singh Upcoming Film Daanveer: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपने सॉन्ग राजा रंगबाज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सॉन्ग ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. इसके अलावा एक्टर कुकिंग रियलटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में नजर आए थे. ये एपिसोड काफी मजेदार था, जिसमें पवन सिंह ने ठेकुआ और चोखा बनाया था. इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दानवीर’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है. इस बारे में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया है.
फिल्म ‘दानवीर’ के बारे में
फिल्म ‘दानवीर’ में पवन सिंह के अलावा समर सिंह, प्रकाश जायस, संजय वर्मा, निशा झा और सुनीता मौर्या नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग लखनऊ की ऐतिहासिक लोकेशन्स पर होगी. मूवी का निर्माण वाई सी प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. और मारफा म्यूजिक के बैनर तले किया जा रहा है. मूवी के सह-निर्माता इमरोज अख्तर है. इसके डायरेक्टर और राइटर मनोज नारायण है. मूवी में सॉन्ग छोटू और रत्नेश सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह और सरगम का होगा. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और सोनू के होंगे.
पवन सिंह ने फिल्म को लेकर कही ये बात
फिल्म ‘दानवीर’ को लेकर पवन सिंह ने बताया कि इसकी स्टोरी दर्शकों को न सिर्फ भरपूर मनोरंजन देगी, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी देगी. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी मूवी है जिसमें, एक्शन, इमोशन, पारिवारिक मूल्य का बैलेंस देखने को मिलेगा. साथ ही कहा कि लखनऊ जैसे खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग शुरू होना पूरी टीम के लिए उत्साहजनक है. आगे टीआरपी किंग ने कहा कि कहा कि निर्देशक मनोज नारायण की सोच और विजन बहुत स्पष्ट है और पूरी टीम पूरे मनोयोग से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसके अलावा एक्टर ने फिल्म पर दर्शकों को अपना प्यार देने के लिए कहा.

