भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Sigh) हमेशा ही अपने गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. नए गानों के जरिए वे अपने चाहने वालों को इंप्रेस करते ही हैं साथ ही उनके कुछ माह पहले के सॉन्ग भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. अभिनेता और भोजपुरी सिनेमा के सिंगर का एक गाना ‘आ जईहे पांच के’ (Aa Jaihe 5 Ke) जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है. लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं और इसे पावर स्टार ने अपने जन्मदिन के बीच जारी किया था. 50 मिलियन व्यूज पार कर लिया है. पवन सिंह ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है.