Pawan Singh 3rd Marriage: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके 40वें जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. वीडियो सामने आते ही चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या पवन सिंह ने चुपचाप तीसरी शादी कर ली है. वजह ये कि इसके बाद भी पवन को अक्सर महिमा के साथ ही देखा जा रहा है. अब एक बार फिर कुछ नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों की बॉन्डिंग लोगों का ध्यान खींच रही है.
पवन–महिमा की केमिस्ट्री ने बढ़ाई चर्चाएं
पवन सिंह उन भोजपुरी सितारों में शामिल हैं, जिनका नाम अक्सर किसी न किसी के साथ जुड़ता रहा है. लेकिन इस बार मामला शादी तक पहुंच गया है. वायरल वीडियो में महिमा और पवन जिस तरह साथ नजर आ रहे हैं, उसे देखकर कई लोग दावा कर रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है.
पवन के बर्थडे सेलिब्रेशन में महिमा पूरे समय उनके साथ दिखीं. वहीं, एक लेटेस्ट वीडियो में दोनों हाथ सेंकते नजर आते हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि ये वीडियो किसी शूटिंग का हो सकता है.
पार्टी में भी बगल में बैठी दिखीं महिमा सिंह
इसके बावजूद दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. एक और वीडियो में पवन और महिमा किसी पार्टी में साथ बैठे दिखते हैं, जहां महिमा उनके पास बिल्कुल पत्नी की तरह नजर आती हैं. काफी दिनों से पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर शोर मचा हुआ है, लेकिन अब तक इस पर न तो पवन ने कुछ कहा है और न ही महिमा सिंह ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में फैंस सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh & Vishal Bonding: विशाल सिंह को प्यार से पुचकारते दिखे पवन सिंह, VIDEO कर देगा भावुक

