Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत है. उनकी अदाओं पर फैंस अपना दिल हार जाते हैं. कुछ दिन पहले ‘सड़िया करिया चाही हो’ उनका गाना रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. माही का ‘पियवा बवलिया लागे’ सॉन्ग 29 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. ये गाना अभी इंटरनेट पर छाया हुआ है. उनके दोनों गानों पर यूजर्स भर-भरकर प्यार दे रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उनके सॉन्ग ‘टोना लागो ना’ पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है.
‘टोना लागो ना’ गाने पर आए इतने व्यूज
‘टोना लागो ना’ सॉन्ग में माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत नजर आए हैं. इस गाने को सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. सॉन्ग को दुर्गेश भट्ट ने लिखा है और इसके डायरेक्टर अरशद खान है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है. सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. ये सॉन्ग 13 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुआ था. माही ने गाने का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि सॉन्ग पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं.
देखें ये रोमांटिक गाना
अपने प्यार से नजर नहीं हटा पा रही माही श्रीवास्तव
‘टोना लागो ना’ सॉन्ग एक रोमांटिक गाना है. वीडियो में माही श्रीवास्तव कभी पिंक तो कभी नीली साड़ी पहने दिख रही है. वीडियो की स्टोरी है कि माही को पहली बार किसी लड़के से प्यार हो गया है और वह इसे देखने के लिए हर जगह चली जाती है. वह अपने प्यार को बस देखते ही रहना चाहती है.
सॉन्ग पर कमेंट्स कर रहे यूजर्स
एक यूजर ने लिखा, वाह भोजपुरी में इतने मधुर गीत और इतनी सुंदर लाइनें लाजवाब. एक यूजर ने लिखा, बहुत सुन्दर गाना है.

