भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव ने एक बार फिर अपने गाने के साथ धमाल मचा दिया है. गोल्डी और माही का भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सिर्फ 4 महीनों में इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गया है. ऐसा करके सॉन्ग ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. यही नहीं इस गाने पर इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन से अधिक रील्स भी बनाए जा चुके हैं. गाने में दोनों की केमेस्ट्री कमाल लग रही है. माही अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं और गोल्डी अपनी आवाज से दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं.
‘पिया काला साड़ी’ सॉन्ग मचा रहा धूम
‘पिया काला साड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. वीडियो में दिखाया गया कि माही श्रीवास्तव अपने पति से काले रंग की साड़ी लाने के लिए डिमांड करती है. वह अपनी सहेलियों के साथ मस्ती करती दिखती है. वह अपने पति से कहती है- ‘जाईए बजरिया संवरिया जी, डाले है पड़ोसन नजरिया जी, आप मेरे हीरो मैं हीरोइन आपकी, पेन्ह के लगूंगी ऐश्वर्या जी, सुनो दिलवा के बात दिलवाले पिया, गोरे देहिया प लागा ताड़ी काले पिया…’ सॉन्ग में माही के एक्सप्रेशन काफी अच्छे लग रहे हैं और वह जबरदस्त डांस करती दिख रही है. अपने देसी लुक से वह दर्शकों को अपना दीवाना बना रही.
यूजर्स रिएक्ट कर रहे
भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इतना पारिवारिक गाना आज कल कहा सुनने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, दिल में बैठ गया ये गाना. एक यूजर ने लिखा, मैं भोजपुरी नहीं सुनता मगर के गाना अच्छा लगता है. एक यूजर ने लिखा, माही श्रीवास्तव का डांस बहुत अच्छा है. इस सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसके पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीतकार साजन मिश्रा है.
Prabhat Khabar Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Prabhat Khabar Premium Story- Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति