Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों कई विवादों से घिरे रहे है. बिहार चुनाव में खड़े होने के बाद उन्होंने कई ऐसे बयान दिए, जो दर्शकों के बीच बहुत वायरल हुए. खासकर पत्नी को बहन बनाने वाले बयान पर उन्हें बहुत ट्रोल किया गया. हालांकि अब चुनाव में हार के बाद उनका नया भोजपुरी गाना ‘लागेलु नागिन जईसे’ यूट्यूब पर आज रिलीज किया गया है, जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज फैंस के बीच फिर वायरल हो रहा है.
खेसारी और समिता की केमिस्ट्री
गाने में खेसारी लाल यादव का लुक और अंदाज बहुत ही डैशिंग लग रहा है. वहीं एक्ट्रेस समिता गिरी अपनी नागिन जैसी चाल से फैंस को दीवाना बना रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है. इस गाने के बोल छोटू यादव ‘सुरजीत’ ने लिखे है और इसका संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. गाने में खेसारी और समिता की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. समिता की अदाओं पर खेसारी लाल यादव का रिएक्शन दर्शकों को खूब भा रहा है.
4 घंटे में मिले 2 लाख से ज्यादा व्यूज
इस गाने को करीब 4 घंटे पहले ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है. बीते कुछ दिनों में खेसारी लाल यादव को बहुत ट्रोल होना पड़ा, इसके बावजूद उनका नया गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है. शादी के सीजन में उनका यह गाना डांस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है तो जल्द सुन लें और अपने प्लेलिस्ट में एड कर लें.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर रिलीज हुआ शिल्पी राज का ‘सरकार’ गाना, श्याम सुंदर और अपडेटेड बिहारन की जोड़ी ने मचाया धमाल

