Ganesh Visarjan Bhojpuri Song: गणेश उत्सव पूरे भारत में बेहद धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. भगवान गणेश को हर मुश्किल को दूर करने वाले और सफलता का मार्ग दिखाने वाले विघ्नहर्ता कहा जाता है इसीलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत सबसे पहले गणपति पूजन से की जाती है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलने वाला यह उत्सव भक्तों के लिए आस्था और उमंग का पर्व होता है. इसी बीच भोजपुरी सिंगर अनु दुबे का गणेश भजन ‘घर में पधारो गणराज’ इस बार गणेश विसर्जन से पहले ही लोगों के बीच वायरल हो गया है.
गाने की खासियत
पिछले साल रिलीज हुए इस गाने को दर्शक आज भी खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस भजन में अनु दुबे बेहद भावपूर्ण अंदाज में भगवान गणेश से अपने घर में पधारने की विनती करती हैं. भजन में वह कहती हैं कि गणराज के आगमन से जीवन की हर परेशानी दूर हो जाएगी और घर-आंगन खुशियों से भर जाएगा. इस भजन की सरल धुन और भक्ति से भरे बोल ही इसकी खासियत हैं. ढोल-मंजीरा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर सजाए गए इस गीत को सुनकर हर कोई भक्तिरस में डूब जाता है.
भक्तों के बीच वायरल
अनु दुबे ने इस भजन को अपनी आवाज दी है और गाने में वह खुद भी नजर आ रही हैं. गाने के बोल लिखे हैं धर्मेंद्र दुबे ने और इसका संगीत तैयार किया है अंजनी सिंह ने. इस गाने को अनु डूबे एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भक्ति गीतों की एक अलग पहचान है. सावन, नवरात्र और छठ पूजा के गीतों की तरह गणेश भजन भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं. अनु दुबे का यह भजन उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है. यह गाना देशभर में गणेश भक्तों को पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेशोत्सव पर छाया अनु दुबे का ‘मेरे गणपति’, भक्तों के बीच दिखा भक्ति और सुरों का संगम

