Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: इन दिनों पूरे देश में गणेश चतुर्थी 2025 की धूम मची हुई है. हर तरफ ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों की आवाज और बप्पा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया है. घर-घर और पंडालों में कल यानी 27 अगस्त को गणपति बप्पा की स्थापना हो चुकी है और भक्त पूरे हर्ष-उल्लास के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री भी अपने भजनों और गीतों से माहौल को और रंगीन बना रहे है. भोजपुरी गायिका अनु दुबे ने अपने भक्ति गीतों से हमेशा ही श्रोताओं का दिल जीता है. इस बार भी गणेश चतुर्थी पर उनका सुपरहिट भजन ‘गौरी के ललना’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड करने लगा है.
गौरी के ललना का जादू
अनु दुबे का यह भजन साल 2019 में Wave Music Bhakti यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. एल्बम ‘भजन कीर्तन’ के तहत आए इस गीत को अब तक 2.7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अनु दुबे बेहद भावपूर्ण अंदाज में गणेश जी का स्वागत करती नजर आती हैं. भजन की शुरुआत में अनु दुबे अपने परिवार संग घर में गणेश जी की स्थापना करती हैं और पूरे मन से उनसे सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं. साथ ही गणपति को लड्डू और फलों का भोग अर्पित करती हुई दिखती हैं और उन्हें अपने आंगन का मेहमान बनने का निमंत्रण देती हैं.
हर बार गणेश उत्सव की शान
गणेश चतुर्थी वैसे भी संगीत और भक्ति के बिना अधूरी मानी जाती है. इस मौके पर जहां जगह-जगह मंत्र का उच्चारण और आरती होती है, वहीं भक्ति गीत पूरे उत्सव को और भी भव्य बना देते हैं. अनु दुबे का ‘गौरी के ललना’ ऐसा ही भजन है जो न सिर्फ भोजपुरी दर्शकों बल्कि पूरे उत्तर भारत के लोगों की पसंद बन चुका है. हर साल गणेश चतुर्थी पर इस गाने की लोकप्रियता और बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और भक्ति भाव से बप्पा की आराधना कर रहे हैं.

