22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: काजल राघवानी की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, नदी किनारे किया जबरदस्त रोमांस

Bhojpuri: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का 7 साल पुराना गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. काजल राघवानी के साथ खेसारी का चुलबुलापन और रोमांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने पुराने गाने को लेकर सुर्खियों में है. काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय है. उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में और गाने दिए है. इन दोनों के गाने और फिल्में फैंस को हमेशा एंटरटेन करते है, जिससे फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते है. उनके कई सुपरहिट गाने है, लेकिन उनका एक गाना ट्रेंड में है, जो सात साल पहले रिलीज हुआ था.

नदी के किनारे रोमांस करते दिखे खेसारी

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ सात साल पहले रिलीज हुआ था और अब यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा और सुना जा रहा है. अभी तक इस गाने को 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी के साथ नदी के किनारे रोमांस करते दिख रहे है. काजल राघवानी की अदाएं और खेसारी लाल यादव का चुलबुलापन दर्शकों को बहुत लुभा रहा है.

2017 की फिल्म का गाना हुआ वायरल

आपको बता दें, ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ गाना खीरी लाल यादव और कल्पना ने गाया था. इस गाने को 7 साल पहले रिलीज किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है. इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. यह गाना 2017 की फिल्म ‘मेहंदी लगा के लाना’ का है, जो एक लव स्टोरी ड्रामा है. साथ ही इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Crime Thriller On OTT: रातों की नींद उड़ जाएगी, जब ओटीटी पर देखेंगे ये टॉप 9 हाई-रेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel