12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: ‘तेरे प्यार में…’ भक्तिभाव में डूबे खेसारी लाल यादव, प्रेमानंद जी महाराज पर बनाया भक्ति गीत

Bhojpuri: रोमांटिक और मजेदार गाना बनाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने नए गाने को लेकर चर्चा में है. खेसारी लाल ने प्रेमानंद जी महाराज पर एक नया भक्ति गाना रिलीज किया है, जिसमें वह पीले रंग के कपड़े में भक्ति में लीन नजर आ रहे है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस बार एक नए रूप में नजर आ रहे हैं. हमेशा मस्ती, रोमांस या इमोशन से भरे गाने करने वाले खेसारी इस बार भक्ति के रंग में रंगे दिख रहे है. उनका नया भक्ति गीत ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ 19 जून को यूट्यूब चैनल ‘खेसारी डेवोशनल’ पर रिलीज हो गया है. यह भजन वृंदावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज को समर्पित किया गया है. गाने में खेसारी पीले वस्त्र पहनकर पूरी तरह भक्तिभाव में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस गीत के जरिए प्रेमानंद जी महाराज की वाणी, उनके आदर्श और भक्ति को दिखाया है.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

खेसारी ने इस गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “कल आप सभी के भक्ति में झुमाए आ रहल बानी सुबह 6 बजे, जय श्री राधा कृष्ण.” पोस्टर में खेसारी के साथ प्रेमानंद महाराज और राधा-कृष्ण की तस्वीरें भी नजर आती हैं, जिससे गीत का भक्ति भाव साफ झलकता है. इस गीत के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत जयदीप वर्मा ने दिया है. खेसारी का यह भक्ति गीत सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनके इस नए अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

कौन हैं प्रेमानंद जी महाराज?

प्रेमानंद जी महाराज यानी अनिरुद्ध कुमार पांडे, 1969 में उत्तर प्रदेश के सरसौल गांव में जन्मे थे. 12 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और संन्यास ले लिया. वे अब वृंदावन में रहते हैं और श्रीराधा वल्लभ के भक्त हैं. कोरोना काल में उनके प्रवचनों के वीडियो वायरल हुए, जिनमें जीवन के गहरे संदेश होते हैं. आज हर उम्र और हर वर्ग के लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं. खेसारी लाल का यह नया भक्ति गीत संगीत और आस्था का सुंदर मेल है, जो उनके फैंस के दिल को छू रहा है.

ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee के हाथ लगी एक और फिल्म, अम्मा के बाद शुरू की ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग, तस्वीरें वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के नए रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, हर्षिता पंवार संग दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel