21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TikTok Video: लाइब्रेरी में फोन करके Monalisa बोली- मेरा ऑर्डर ले लो

Monalisa टिक टॉक वीडियो बना रही है. हाल ही में उन्होंने एक टिक टॉक वीडियो बनाया, जिसे फैंस देख खूब मजे ले रहे है.

Monalisa New TikTok Video: पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन हो गया है. जिसके बाद लोगों का बाहर निकलना बंद हो चुका है. इस दौरान बोर होने से बचने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) टिक टॉक वीडियो बना रही है. हाल ही में उन्होंने एक टिक टॉक (TikTok video) वीडियो बनाया, जिसे फैंस देख खूब मजे ले रहे है. उनका ये वीडियो सोशल मी़डिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: Masakali 2.0: आग लगा रही है तारा और सिद्धार्थ की जोड़ी, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लाइब्रेरी में फोन करके फ्रेंच फ्राइज और बर्गर ऑर्डर करती हुई नजर आ रही हैं. टिकटॉक वीडियो में वो गलती से रेस्टोरेंट की जगह लाइब्रेरी में फोन कर देती हैं. वो एक बार नहीं दो-दो बार अपना ऑर्डर देती हैं और सामने से जवाब आता है स्टूपिड. मोनालिसा ने इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा, प्लीज मेरा ऑर्डर ले लो. वहीं, मोनालिसा के इस वीडियो को देख फैन्स काफी एंटरटेन हो रहे हैं.

View this post on Instagram

Please Take My Order 😇😕🤨🤷‍♀️🙈…. #tiktok #video #funny #stayhome #staysafe @indiatiktok

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ फनी विडियो शेयर किया था. व‍ह अपने पति से पूछती हैं- आपके जीवन की सबसे बड़ी प्रॉब्‍लम क्‍या है ?? बस मुझे ही देखे जा रहे हो, कुछ बताते क्‍यों नहीं…’ फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यू‍जर ने लिखा- मैम, सर बता रहे हैं कि आप ही उनकी जिंदगी की प्रॉब्‍लम है.’

इसके अलावा मोनालिसा ने कुछ और तसवीरें भी शेयर की थी, जिसमें उनका पूरा परिवार हाथ में मोमबत्ती लिये नजर आ रही है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से गुजारिश की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बंद कर दें और एक साथ दीए जलाकर एकता का संदेश दें. मोनालिसा भी अपने परिवार के साथ एकता का संदेश दिया.

मोनालिसा अपने शो ‘नजर’ का पहला सीजन पूरा कर चुकी हैं और अब वह इसके दूसरे सीजन ‘नजर 2’ में नजर आ रहीं है. इस शो में वो एक डायन का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनकी भोजुपरी फिल्‍में भी दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel