Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी दुनिया के पॉपुलर सिंगर अंकुश राजा के फैंस के लिए नये साल में गिफ्ट है. अंकुश अपने नये गाने ‘लईका होखे के बा’ को लेकर सुर्खियों में थे और आज 10 जनवरी को सॉन्ग रिलीज हो गया. सॉन्ग में खूबसूरत और हसीन एक्ट्रेस शिवानी सिंह नजर आ रही है. सॉन्ग को अंकुश ने ही गाया है. गाना अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ है. म्यूजिक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. चलिए सॉन्ग के बारे में विस्तार से बताते हैं.
अंकुश राजा का नया ट्रैक हो रहा वायरल ‘लईका होखे के बा’
- एल्बम :- लइका होखे के बा
- गाना:- लइका होखे के बा
- गायक :- अंकुश राजा
- एक्ट्रेस:- शिवानी सिंह
- संगीत:- विकी वॉक्स
- लेखक:- नितेन्द्र कुमार
- निदेशक:-गोल्डी जयसवाल
- कोरियोग्राफर :- सनी सोनाकर
- डीओपी:-गौरव राय
- एडिट:-पप्पू वर्मा
- डीआई :- रोहित सिंह
- मेकअप :- राहुल राज
- मैनेजर :- नेता जी (नितेश यादव)
- वीडियो:-पंकज सोनी प्रोडक्शन
- पोस्टर:- सावन जीएफएक्स
- कंपनी/स्तर:- अंकुश राजा ऑफिशियल
शिवानी सिंह के दीवाने हुए अंकुश राजा
लइका होखे के बा सॉन्ग एक रोमांटिक गाना है. म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा और शिवानी सिंह जबरदस्त डांस कर रहे हैं. शिवानी कभी साड़ी तो कभी स्टाइलिश आउफिट में कमाल लग रही है. उनका कातिलाना अंदाज उनके चाहने वालों के होश उड़ा देगा. अंकुश और शिवानी की ये जोड़ी काफी पसंद आएगी.
‘मुनवा के पापा’ सॉन्ग कुछ दिन पहले ही हुआ था रिलीज
अंकुश राजा का गाना ‘मुनवा के पापा’ कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. म्यूजिक वीडियो में अंकुश के साथ एक्ट्रेस गौरी सुब्बा की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लगी थी. गाने में गौरी अपने ऑन स्क्रीन पति को उन्हें शहर ले जाने की बात कहती है. गौरी बड़े प्यार से उनसे शिकायत करती है.

