Akshara Singh Holi Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और आवाज से लाखों लोगों के दिल जीते हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब होली का मौसम आने वाला है, ऐसे में भोजपुरी अदाकारा अपने गाने से फैंस को इम्प्रेस करने में पीछे कैसे रह सकती है. जहां उनके कई सॉन्ग्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं. अब अक्षरा का हिंदी सॉन्ग आने वाला है.
कब रिलीज होगा अक्षरा सिंह का नया हिंदी सॉन्ग
अक्षरा सिंह के गाने का नाम ‘जोगीरा सा रा रा’ हैं. यह ट्रैक 27 फरवरी को रिलीज होगा. अभिनेत्री ने बताया कि गाने के शब्द हिंदी में ही हैं, लेकिन उनकी खुशबू और रंग यूपी-बिहार वाले हैं. गाने को अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने अपनी सुरीले आवाज से सजाया हैं. वहीं बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और लक्ष्मीकांत एलके ने म्यूजिक दिया हैं.
विशाल आदित्य सिंह संग धमाल मचाएंगी अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर गाने का नया पोस्टर और टीजर शेयर किया. इसमें उन्हें सफेद घाघरा चोली पहने देखा जा सकता है. होली के इस एल्बम में उनके साथ टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह नजर आएंगे. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है और फैंस लीरिक्स और वीडियो देखने के लिए एक्साइटेड हैं. भोजपुरी क्वीन ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, ”ये गीत जरुर सुनिए और सुनाइए. 27 फरवरी को आ रहा है गाना. पूरी टीम जिसने भी ये गाना बनाया है सभी को धन्यवाद.”
