13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस भोजपुरी फिल्‍म को देख बोलीं रानी चटर्जी – दिलाती है पहली फ़िल्म की याद

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने आज से तकरीबन16साल पहले जिस फ़िल्म से डेब्यू किया थाअब उसका पार्ट2आ रहा है – यानी‘ससुरा बड़ा पैसा वाला2’. इस फ़िल्म का प्रीमियर मुंबई में हुआजिसमें रार्नी चटर्जी भी शामिल हुईं. रानी चटर्जी ने फ़िल्म देखने के बाद इसे बेहतरीन बताया और कहा कि यह फ़िल्म दर्शकों को पिछली फिल्म […]

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने आज से तकरीबन16साल पहले जिस फ़िल्म से डेब्यू किया थाअब उसका पार्ट2आ रहा है – यानी‘ससुरा बड़ा पैसा वाला2’. इस फ़िल्म का प्रीमियर मुंबई में हुआजिसमें रार्नी चटर्जी भी शामिल हुईं. रानी चटर्जी ने फ़िल्म देखने के बाद इसे बेहतरीन बताया और कहा कि यह फ़िल्म दर्शकों को पिछली फिल्म की याद दिलाने वाली है. फ़िल्म के गाने बेहद अच्छे हैं. यह प्योर भोजपुरी फ़िल्म है.

रानी ने इस दौरान‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’के सेट की कई अनकही बातों को भी हंसते हुए शेयर किया. उन्‍होंने कहा,’ जब हमारी फ़िल्म आयी,तब कुछ लोगों ने कई बार यह फ़िल्म देखी थी. बच्चे,बूढ़े,महिलाएं सबों को फ़िल्म पसंद आई थी. इसलिए मैं उम्मीद करूंगी कि अब फ़िल्म के पार्ट टू‘ससुरा बड़ा पैसा वाला2’को भी उतना ही प्यार मिले.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ फ़िल्म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश फ्रेश पेयर है और दोनों ने फिल्‍म के लिए जमकर मेहनत की है. जिस तरह मेरी फ़िल्म के बाद इंडस्ट्री में कई बदलाव आये,उस तरह अगर इस फ़िल्म से बदलाव आता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. फ़िल्म को सौ प्रतिशत सफलता मिलने वाली हैक्योंकि किसी भी हिट फिल्म को दुहराया जाता है तो उससे नुकसान तो नहीं ही होता है.’

रानी चटर्जी ने आगे कहा,’ इस फ़िल्म का टाइटल मेरे दिल के करीब है. इस फ़िल्म और अजय सिन्हा की वजह से मैं आज इस मुकाम पर हूं. मेरी शुभकामनाएं फ़िल्म के साथ हैं और मैं दर्शकों से कहना चाहूंगी किजिस तरह मेरी फिल्म को आपने गोल्डन जुबली बनाया था और बंपर ओपनिंग दिया था. उसी तरह आप इस फ़िल्म को भरपूर प्यार दें. मैं भले विजुअली फ़िल्म में नहीं हूं,लेकिन जब भी’ससुरा बड़ा पैसा वाला’का नाम आएगा तब मेरी भी चर्चा होगी.’

फ़िल्म के निर्माता – निर्देशक अजय सिन्हा ने कहा कि,’ नेहा और अथर्व के जरिये रानी और मनोज तिवारी के किरदार को मेंटेन करने की जिम्मेदारी हमारी थी. हमने इसकी कोशिश की है. बाकी दर्शक तय करेंगे.’

फिल्‍म’ससुरा बड़ा पैसा वाला2’में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव,शिवम सिंह,दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में है।फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखा है. गीत और संगीत विनय बिहारी का है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं. छायांकन मनीष के व्यास,मारधाड़ प्रदीप खड़का,नृत्य अशोक सागर का है. फिल्‍म का लेकर अजय सिन्‍हा ने कहा कि मेरे लिए सिनेमा पूजा है और दर्शक मेरे भगवान हैं. यही वजह है कि मैंने एक बार फिर से प्रयोग करते हुए‘ससुरा बड़ा पैसा वाला2’बनाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel