21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhavin Bhanushali Wedding: शादी के बंधन में बंधे ‘स्प्लिट्सविला’ फेम भाविन भानुशाली, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Bhavin Bhanushali Wedding: भाविन भानुशाली और दिशा चंद्रेजा शादी के बंधन में बंधे. नवापुर के खूबसूरत ओशनव्यू बीच हाउस में आयोजित समारोह में दिशा लाल लहंगे में खूबसूरत और भाविन एम्ब्रॉयडेड शेरवानी में हैंडसम नजर आए. सफेद फूलों की माला ने दोनों के लुक को परफेक्ट बनाया.

Bhavin Bhanushali Wedding: बॉलीवुड अभिनेता भाविन भानुशाली और अभिनेत्री दिशा चंद्रेजा ने 27 नवंबर 2025 को अपने होमटाउन महाराष्ट्र में धूमधाम से शादी की. शादी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भाविन ने लिखा, “तू मारी ने हूं तारो थई गयो- 27.11.25” और रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया.

इससे पहले 23 नवंबर 2024 को भाविन ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी ‘रोका सेरेमनी’ की फोटोज शेयर की थीं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “Rokafied and Overjoyed”, जिससे उनकी खुशियों की झलक साफ दिखाई दी.

महाराष्ट्र में की ड्रीम वेडिंग

भाविन भानुशाली ने फैशनेबल डेस्टिनेशन वेडिंग को न अपनाकर अपने जड़ों के साथ जुड़े रहने का फैसला किया. उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर दिशा चंद्रेजा से अपने होमटाउन महाराष्ट्र में शादी की. जोड़े ने अपनी शादी के लिए नवापुर के खूबसूरत ओशनव्यू बीच हाउस को वेडिंग वेन्यू के रूप में चुना.

ऑफ- व्हाइट और रेड आउटफिट में नजर आए दूल्हा-दुल्हन

स्प्लिट्सविला X2 फेम भाविन ने शानदार सिल्वर ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर शादी की, जिसे उन्होंने शाॅल, तलवार और हरे रंग की नेकलेस के साथ कॉम्बिन किया. दिशा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं, जिस पर सिल्वर जरी का काम किया गया था. दुल्हन ने स्टोन ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को और भी खास बनाया, जिसमें चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, नथ और मांग टीका शामिल थे. सफेद फूलों की माला ने दोनों के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच किया और शादी की झलक को और भी खूबसूरत बना दिया. फैंस और सेलेब्स ने इस जोड़े को सोशल मीडिया पर बधाई दी और उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भेजी.

यह भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: जल्द होगी स्मृति-पलाश की शादी, अफवाहों के बीच पलाश की मां ने तोड़ी चुप्पी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel