Bade Achhe Lagte Hain Off Air: सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन कुछ महीने पहले ही सोनी टीवी पर शुरू हुआ है. सीरिलय में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. सीरियल में ऋषभ और भागयश्री की कहानी दिखाई जा रही है. शो को शुरुआत में अच्छी टीआरपी मिली, लेकिन अब सुनने में आ रहा कि शो बंद होने वाला है. इस बारे में शो में एक्टर रिभु मेहरा ने बात की. एकता कपूर के शो में वह भाग्यश्री के एक्स बॉयफ्रेंड निखिल का किरदार निभा रहे हैं.
रिभु मेहरा ने कहा- चैनल ने शो बंद करने का फैसला किया
बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन के कलाकार 2 सितंबर को इसकी शूटिंग पूरी कर लेंगे. अब इंडिया फोरम से बात करते हुए एक्टर रिभु मेहरा ने कहा, “मुझे शुरू से पता था कि बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन एक फाइनाइट शो है. जब मेरा किरदार आया तो कहानी तेजी से आगे बढ़ी और टीआरपी भी बढ़ने लगी. सब कुछ अच्छा चल रहा था, इसलिए जब चैनल ने शो बंद करने का फैसला किया तो मुझे हैरानी हुई. मुझे फैंस से बहुत सारे मैसेज आए कि शो को एक्सटेंशन क्यों नहीं दिया गया.”
रिभु मेहरा ने कहा, शिवांगी- हर्षद बेहतरीन कलाकार हैं
रिभु मेहरा ने आगे कहा, “ये सफर छोटा जरूर था लेकिन बहुत खूबसूरत रहा. पूरी टीम के साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया. शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा बेहतरीन कलाकार हैं और डायरेक्टर्स के साथ काम करना भी शानदार अनुभव रहा. मुझे लगता है शो को और वक्त मिलना चाहिए था, लेकिन कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती.”
जानें शो में क्या दिखाया जा रहा
बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन में अब तक आपने देखा कि भाग्यश्री की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है और बेहोश हो जाती है. वह जब होश में आती है तो वह ऋषभ से पूछती है कि उसकी ऐसा हालत क्यों हुई. इसपर ऋषभ कहता है कि उसे एलर्जी हो गई थी. जिसके बाद उसने उसे दवा दी. ऋषभ, भागयश्री को उसकी लापरवाही पर डांटता है. भाग्यश्री कहती है कि उसे नहीं पता कि उसके खाने में मूंगफली किसने डाली.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: अभीरा का जेल में पहला दिन, ये शख्स करेगी टॉर्चर, ये कसम खाएगा अरमान

