Baaharein: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी एक नये शो ‘बहारें’ में नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक शो होगा, जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही है. शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये इसी साल मई या जून में टीवी पर आएगी. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो का नाम बदला भी जा सकता है. शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को रिप्लेस करेगा. शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.
शो ‘बहारें’ में बनेंगी हर्षद चोपड़ा- शिवांगी जोशी की जोड़ी
एकता कपूर का नया शो ‘बहारें’ सोनी चैनल पर आएगा. बताया जा रहा है कि शो रात 8 बजे के स्लॉट पर टेलीकास्ट होगा. IWM बज़ की रिपोर्ट के अनुसार, शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के अलावा दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव भी इसमें नजर आएंगे. ये भी बताया जा रहा है कि शिवांगी और हर्षद प्रोमो शूट करने वाले हैं और वह भी बहुत जल्द. दोनों ने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया था, लेकिन अलग-अलग जेनरेशन में. शिंवागी ने सात साल तक शो में काम किया था. जबकि हर्षद 2 साल तक हिस्सा बने हुए थे. शो की बात करें तो ये रिश्ता में शिवांगी, हर्षद की सास लगेगी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
प्रणाली राठौड़ के साथ नहीं बनी हर्षद चोपड़ा की जोड़ी
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि एकता कपूर दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और करण पटेल को अपने शो में लीड रोल के लिए लेना चाहती थी. बताया ये भी गया था कि दोनों को फाइनल कर लिया गया था, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी. उसके बाद हर्षद चोपड़ा को मेकर्स ने अप्रोच किया. उनके अपोजिट काम करने के लिए प्रणाली राठौड़ के नाम पर चर्चा की गई थी, लेकिन बात नहीं बनी. अब जाकर शिवांगी और हर्षद साथ में काम कर रहे हैं. दोनों ने अनुबंध पर साइन भी कर लिया है. अब फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब है.