11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैतान के बाद Auron Mein Kahan Dum Tha से थियेटेर्स में धमाल मचाएंगे अजय देवगन, जानें फिल्म की नई रिलीज डेट

Auron Mein Kanha Dum Tha: अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म शैतान से सफलता का स्वाद चखा. अब एक्टर तब्बू के साथ अपनी नई फिल्म औरों में कहां दम था से थियेटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. उनकी मूवी की नई रिलीज डेट सामने आई है.

Auron Mein Kanha Dum Tha: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ अपनी दमदार कहानी की वजह से इन-दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बीते दिनों मूवी का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. जहां यह फिल्म पहले 5 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी और इसकी टक्कर करण जौहर और गुनीत मोंगा की ओर से समर्थित किल से होने वाली थी. जिसके बाद मेकर्स ने रिलीज डेट बदलने का फैसला किया और अब अजय देवगन की फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है.

इस दिन थियेटर्स में रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म

अजय देवगन और तब्बू स्टारर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘औरों में कहां दम था‘ अब 2 अगस्त को रिलीज होगी. अजय ने मूवी का नया पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “इंतजार 2 अगस्त को खत्म होगा! यह फिल्म विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और जान्हवी कपूर की ‘उलझन’ से टकराएगी. फैंस मूवी को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”शैतान के बाद एक और मजेदार फिल्म देखने को मिलेगी… कितना मजा आएगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अजय देवगन की फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होती है… बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.”

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

Auron Mein Kanha Dum Tha

अजय और तब्बू ने कई फिल्मों में साथ किया है काम

अजय और तब्बू ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2 और भोला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. ‘औरों में कहां दम था’ के ट्रेलर में 22 साल के असामान्य रोमांस के बारे में दिखाया गया है. शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने अजय और तब्बू के युवा वर्जन में काम किया है.

अजय देवगन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अजय देवगन अगली बार रोहित शेट्टी की सिंघम 2 में दिखाई देंगे, जिसमें वह पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार भी अहम किरदारों में हैं. अजय, रितेश देशमुख और वाणी कपूर के साथ राज कुमार गुप्ता की रेड 2 का भी हिस्सा हैं.

Read Also- मैदान ही नहीं इससे पहले भी कई बायोपिक फिल्मों में काम कर चुके हैं Ajay Devgn, देखें लिस्ट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel