15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Updates: 50वीं सालगिरह पर बा और बाबूजी को काव्या ने दिया अनोखा गिफ्ट, अनुपमा ने बदला उसका मन?

अनुपमा में काव्या बा और बापूजी से कहती है कि वह उनकी 50वीं शादी की सालगिरह पर उन्हें कुछ उपहार देना चाहती है. घर के पेपर्स वो उनके नाम पर कर देती है.

Anupamaa, 4 December 2021: शो अनुपमा में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा और खूब सारा हंगामा देखने को मिल रहा है. बा औऱ बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह में अनुपमा को सारी तैयारी करते देख काव्या का पारा चढ़ जाता है. वनराज जैसे ही अनु के कंधे पर अपना हाथ रखता है, काव्या भड़क जाती है और फिर से सबके सामने तमाशा करती है.

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और काव्या के बहस के बाद वो सबके पास वापस लौट आती है. वनराज उससे जानना चाहता है कि क्या हुआ, लेकिन वो इसे इग्नोर करती है. जिसके बाद अनुपमा सबका मूड ठीक करते हुए सबको डांस करने के लिए कहती है. लेकिन काव्या अचानक म्यूजिक बन्द कर देती है.

काव्या बा और बापूजी से कहती है कि वह उनकी 50वीं शादी की सालगिरह पर उन्हें कुछ उपहार देना चाहती है. घर के पेपर्स वो उनके नाम पर कर देती है और कहती है कि अनुपमा ने उसे महसूस कराया कि परिवार ही सब कुछ है. इसलिए उसे परिवार की खुशी और वनराज के प्यार की जरूरत है. वह सभी से माफी मांगती है और वनराज से पूछती है कि क्या वह अब खुश है, वनराज इसपर सिर्फ मुस्कुरा देता है.

Also Read: Anupamaa Updates: वनराज की इस हरकत पर फूटा काव्या का गुस्सा, अनुपमा को कह दिया ‘बाहरवाली’

अनुज अनु से पूछता है कि क्या वह ठीक है. अनु कहती है, हां और उसे बताती है कि काव्या मिस्टर शाह से प्यार करती है इसलिए वो बदल गई. अनुज कहता है कि उसने उसे बदल दिया. वह कहती है कि वह किसी भी महिला की तरह काव्या की भावना को समझ सकती है और ससुराल में एक महिला के डर को समझाती है. अनुज कहता है कि यह अच्छा है कि उसकी इस घर की समस्या हल हो गई और वह उस पर ध्यान केंद्रित कर सकती है, उसका मतलब है काम और खुद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें