13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनुपमा की जिंदगी में नए विलेन की होगी एंट्री, टूट जाएगी अनुज-श्रुति की सगाई

स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज और आध्या श्रुति के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखते हैं. इसके अलावा अनु यशदीप को अपने पास्ट के बारे में सबकुछ बता देती है.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. यह शो फिलहाल टीआरपी चार्ट के मामले में नंबर 1 स्थान पर है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे अनु आखिरकार श्रुति के जरिए अनुज से मिलती है. हालांकि उसका दिल उस वक्त टूट जाता है, जब उसे पता चलता है कि श्रुति और अनुज एक दूसरे से जल्द ही शादी करने वाले हैं. हालांकि वह दिखाती नहीं है और कपल को बधाई देती हैं. अनुज अनु से अकेले में मिलने की जिद करता है. वह शुरू में मना कर देती है, लेकिन अंततः उससे मिलने के लिए सहमत हो जाती है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनु यशदीप को अपना पूरा अतीत बताती है. दूसरी ओर, आध्या अनुज पर श्रुति का जन्मदिन भूल जाने का आरोप लगाती है.

अनु यशदीप को बताती है पूरा पास्ट

यशदीप को पहले से ही पता है कि अनुज और अनु का एक कड़वा पास्ट है. अनुज द्वारा अनु को मिलने के लिए मजबूर करने के बाद, यशदीप को अब यकीन हो गया है कि दोनों अतीत में एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए थे. यशदीप अनु से कहता है कि आमतौर पर वह किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देता, लेकिन जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उसके पास यह पूछने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है कि क्या वह ठीक है. अनु फिर बताती है कि उसके और अनुज के साथ क्या गलत हुआ. वह बताती है कि अनुज ने उसे सब कुछ दिया – प्यार, सम्मान, देखभाल – लेकिन वह इसे संभाल नहीं पाई और दूसरे रिश्तों को देखने के चक्कर में अनुज को खो दिया. अनु ने कहा कि उसे एहसास हुआ कि उसकी वजह से अनुज भी प्रोब्लम में फंस जाता था. इसलिए हमने तलाक लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए.

अनुज-आध्या ने श्रुति की सरप्राइज बर्थडे पार्टी में होगा काफी ड्रामा

आध्या एक बार फिर अनुज से रिक्वेस्ट करती है कि वह अनुपमा से दूरी बनाए रखे, क्योंकि अब वो आगे बढ़ गए हैं. और उनके लाइफ में कोई एक स्पेशल वन भी है. आध्या अनुज से कहती है कि पिछले 4 सालों से वह एक बार भी श्रुति का जन्मदिन नहीं भूला है. हालांकि, अब जब अनु उसकी जिंदगी में दोबारा आ गई है तो वह भूल गया कि कुछ ही दिनों में श्रुति का जन्मदिन है. आध्या फिर अनुज को मनाती है कि उन्हें श्रुति के लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी देने की जरूरत है. यह देखना दिलचस्प होगा कि जब अनु और अनुज एक-दूसरे से अकेले मिलेंगे तो क्या बातचीत करेंगे. क्या वे फिर से एक होने का फैसला करेंगे या हमेशा के लिए अलग हो जायेंगे?

Also Read: Anupama: श्रुति हुई प्रेग्नेंट, अनुज के बच्चे को देगी जन्म, अनुपमा की जिंदगी होगी बर्बाद

अनुपमा में आया है बड़ा लीप

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने हाल ही में एक बड़ा लीप लिया है. अनुज और अनुपमा अलग हो गए हैं और वे अमेरिका में हैं. अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट में काम करती है और अनुज छोटी अनु उर्फ ​​आध्या के साथ रहता है, जो अनुपमा से नफरत करती है. अनुज की श्रुति से सगाई हो चुकी है और वह उससे शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन वह अनुपमा को अमेरिका में पाता है और उसे अपनी लाइफ में वापस चाहता है, लेकिन आध्या उससे कहती है कि अगर उसे अनुपमा की जरूरत होगी तो वह अपनी बेटी को खो देगा.

अमेरिका पहुंचेगा वनराज

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं. जिसमें सबसे पहले तो श्रुति को अनुज और अनु की पास्ट लाइफ का पता चलेगा, जिससे उसका दिल टूट जाएगा और वह अनुज के साथ अपनी शादी को लेकर असमंजस में पड़ जाएगी. यशदीप धीरे-धीरे अनुपमा के करीब आएगा और हो सकता है दोनों एक दूसरे संग शादी भी कर लें. सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनराज अमेरिका पहुंचेंगे. वह तोशु से मिलेंगे और वे यह सुनिश्चित करने का निर्णय लेंगे कि अनुपमा भारत लौट आए ताकि वे उसका फिर से उपयोग कर सकें. वनराज अनुपमा का काम बर्बाद करने की कोशिश करेगा ताकि उसे नौकरी से निकाल दिया जाए.

टीटू संग शादी रचाएगी अनुपमा

डिंपी को डांस अकादमी चलाने की अनुमति मिल जाती है, लेकिन हर चीज वनराज देख रहा है. वह पिंजरे में बंद महसूस करेगी और अपने जीवन में आगे बढ़ने और टीटू के साथ भागने का फैसला करेगी. वह वनराज के नहीं होने का फायदा उठाएगी और टीटू से शादी कर लेगी. पाखी और अधिक के बीच अपनी बेटी ईशानी की कस्टडी की लड़ाई अदालत में होगी. पाखी केस हार जाएगी और अधिक के खिलाफ झूठे दावे करने की कोशिश के लिए उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. वह ईशानी को खो देगी और उसे अपने सारे पैसे भी छोड़ने होंगे.

Also Read: Anupama: अनुपमा के करीब आएगा यशदीप, दोनों जल्द करेंगे शादी, अनुज की जिंदगी होगी तबाह

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel