20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Upcoming Episode : किंजल को ऑफिस में देखकर वनराज हुआ गुस्सा! काव्या ने लगाया अनुपमा पर इतना बड़ा इल्जाम

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा (Anupama) सीरियल इन दिनों काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. किंजल को वनराज की पोस्ट पर उसके ही ऑफिस में जॉब मिल जाता है. ये बात से वनराज काफी चिढ़ा हुआ है. इधर किंजल औऱ पारितोष अपने-अपने नौकरी पर जाने के लिए तैयार होते है. किंजल अनुपमा को साथ में ऑफिस चलने कहती है.

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा (Anupama) सीरियल इन दिनों काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. किंजल को वनराज की पोस्ट पर उसके ही ऑफिस में जॉब मिल जाता है. ये बात से वनराज काफी चिढ़ा हुआ है. इधर किंजल औऱ पारितोष अपने-अपने नौकरी पर जाने के लिए तैयार होते है. किंजल अनुपमा को साथ में ऑफिस चलने कहती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल से अनुपमा वनराज के केबिन में उससे बात करती होती है. किंजल अपने केबिन के कुर्सी पर अनुपमा को बैठाती है और इससे अनुपमा को बहुत खुशी होती है. अनुपमा कुर्सी पर बैठकर एजॉय करती होती है. तभी सामने वनराज आ जाता है और अनुपमा पर भड़क जाता है. वनराज उसे गुस्से में बहुत कुछ कहता है.

वनराज अनुपमा से कहता है कि ये केबिन के बाहर मेरा नाम लिखा हुआ है. इधर काव्या भी आ जाती है वहां और वनराज को भड़काती है औऱ कहती है कि इसके वजह से ही तुम्हारी जॉब गई है. वनराज बाहर जाकर देखता है तो उसे अपना नेमप्लेट नहीं दिखता. वनराज कहता है कि 25 सालों में आज पहली बार इसका ये रुप देखा मैंने.

Also Read: Anupama Written Update : किंजल ने पूछा अनुपमा से डिवोर्स के बारे में सवाल, वनराज को ऑफिस में मिला ये शख्स

वनराज कहता है कि मेरे घर पर तुमने कब्जा जमा लिया तो अब मेरे ऑफिस में भी कब्जा जमा लिया. अनुपमा इसका जवाब वनराज को करारा जवाब देती है. इधर ऑफिस में किंजल काव्या की बॉस बन जाती है और ये बात काव्या को बिल्कुल पसन्द नहीं आती. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि किंजल अनुपमा से पूछती है कि आपको डिवोर्स पेपर का जवाब मिला क्या. इसपर अनुपमा कहती है कि शायद वो बिजी होंगे इस वजह से जवाब नहीं दे पाए.

इधर ऑफिस में वनराज को उसके बॉस प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए बुलाते है. वहीं अनुपमा किंजल से कहती हैं कि तेरे पापा मुझे ऑफिस लेके कभी नहीं आए. इधर वनराज अपने केबिन में आता है ये देखने की उसका कोई सामान वहां रह तो नहीं गया. जब वनराज केबिन पहुंचता है तो वहां अनुपमा को देखकर चौंक जाता है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel