Anupama Written Update : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) एक नये मोड़ पर आ गया है. वनराज फिर से अनुपमा के घर से काव्या के पास चला जाता है. घर आकर वनराज सबको बताता है कि वो काव्या के साथ शादी करने जा रहा है. ये सुनकर सारे घरवाले हैरान हो जाते है. इधर अनुपमा वनराज से काव्या का दिल नहीं तोड़ने के लिए कहती है.
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा से मिला रिएक्शन वनराज नहीं झेल पाता और काव्या को फिर से अपने प्यार का वास्ता देकर मना लेता है. अनुपमा वनराज से कहती है कि आपका जब मन करता है तो आप काव्या के पास चले जाते है. फिर वापस आने का मन होता है तो यहां आ जाते है. जब तक आपके लिए दोनों दरवाजे खुले रहेंगे तो ऐसा ही चलता रहेगा. इसलिए अब मैं अपने घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा के लिए बंद कर रही हूं.
वनराज कहता है कि तुम्हारे घंमड का जवाब तुम्हें दूंगा और वो पाखी को अपने साथ लेकर चला जाता है. अनुपमा पाखी को समझाती है लेकिन वो नहीं मानती. बा अनुपमा को समझाती है कि हमेशा औरत को झुकना चाहिए. अमुपमा कहती है कि धोखा उन्होंने दिया है और आप मुझे हमेशा क्यों समझाती है.
वनराज पाखी को लेकर काव्या के घर आता है और उसे बताता है कि अनुपमा ने डाइवोर्स फाइल किया है. वो ये भी कहता है पाखी अब हमारे साथ रहेगी. ये सुनकर काव्या थोड़ा चौंक जाती है लेकिन उसे वनराज को हां कहने के आलवा कोई ऑप्शन नहीं होता. इधर घर के बाहर समर और नंदिनी बातें करते होते है तभी कॉलोनी के कुछ लड़के अनुपमा के बारे में कुछ बेकार बातें बोलते है. ये सुनकर समर उन लोगों से लड़ाई करने लगता है और फिर सारे घरवाले आ जाते है.
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बा अनुपमा को खरी खोटी सुनाती है कि वनराज अभी तक घर नहीं आया, उसकी तबीयत खराब है उसे पता होना चाहिए. अचानक वनराज काव्या को लेकर घर पहुचंता है. वह सबके सामने ऐलान करता है कि वह अब काव्या के साथ ही रहेगा और जल्द ही उससे शादी कर लेगा. वनराज को लगता है कि ऐसा करके वो अनुपमा को सबक सिखाएगा. वह बा के सामने कहता है कि वह सबकुछ भुलना चाहता था लेकिन अनुपमा तैयार नहीं है.
Posted By: Divya Keshri