ePaper

Anupama Twists: गौतम के धोखे के बारे में इस शख्स को चलेगा सबसे पहले पता, राजा-परी का होगा तलाक? राही-प्रेम के रिश्ते में आई खटास

8 Nov, 2025 9:42 am
विज्ञापन
Anupama Twists

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही के लिए अनु फैसला लेती है कि शाह परिवार उसके हल्दी फंक्शन में जाएगा. कोठारी हाउस में अनु का मोटी बा मजाक उड़ाती है. दूसरी तरफ राही और प्रेम के रिश्ते में परेशानी चल रही, ये अनु के सामने आ जाएगा.

विज्ञापन

Anupama Twists: सीरियल अनुपमा में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा कहती है कि वह माही की हल्दी के लिए कोठारी हाउस नहीं जाना चाहती. तोशू कहता है कि इतना ड्रामा होने के बाद अगर वह लोग कोठारी हाउस जाते हैं तो ये बेवकूफी होगी. अनु उनकी बातों से सहमत होती है, लेकिन वह कहती है कि उन्हें माही के लिए जाना होगा. राही, राजा शाह हाउस आते हैं. राजा, परी से मिलता है. अनुपमा पूछती है कि क्या कोठारी इस बारे में जानते हैं. राही कहती है कि राजा और परी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उनके मिलने में कोई बुराई नहीं है.

हल्दी फंक्शन में पहुंचा शाह परिवार

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, राजा और राही से कहती है कि अगर कोठारी परिवार को इसके बारे में पता चल गया तो वह लोग काफी गुस्सा होंगे. अनु राजा और परी को थोड़ा वक्त कोठारी परिवार को देने के लिए कहती है. राजा कहता है कि वह परी के बिना नहीं रह सकता और वह उसे वापस ले जाएगा. राही से अनु कहती है कि वह दोबारा ऐसा कुछ ना करे. अनु और पूरा शाह परिवार गौतम और माही की हल्दी रस्म के लिए कोठारी हाउस आते हैं. अनु, माही को शगुन देती है और मोटी बा हर बार की तरह उसका मजाक उड़ाती है.

क्या परी-राजा का होगा तलाक?

हल्दी फंक्शन में शाह और कोठारी परिवार साथ में डांस करते हैं. अनु को लगता है कि प्रेम परेशान है और वह इस बारे में उससे पूछती है. प्रेम कहता है कि वह ठीक है. प्रेम उससे राही को समझाने के लिए कहता है कि वह काम में व्यस्त है और उसे परेशान करना बंद कर देना चाहिए. अनु को लगता है कि राही और प्रेम के रिश्ते में कुछ परेशानी चल रही. प्रार्थना, अनु से कहती है कि उसे डर है कि अंश के साथ उसका रिश्ता खराब ना हो जाए और. वह अनुपमा को अंश से बात करने के लिए कहती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंश गौतम से कहता है कि उसे उसके नए धोखे के बारे में पता है और वह पराग को बता देगा. मोटी बा, अनु को राजा और परी के तलाक के पेपर्स देते हैं.

यह भी पढ़ें– Anupama Maha Twists: अपने होने वाले दामाद को थप्पड़ मारेगी अनुपमा, गौतम को एक्सपोज करने में लगा ये शख्स

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें