Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है अनु और उनकी टीम डांस रानियां शाह हाउस में रह रही है. हालांकि सरिता पर तोशू, पाखी और राही चोरी का आरोप लगाती है और जिसके बाद वह लोग शाह हाउस छोड़ने का फैसला करते हैं. दूसरी तरफ अनु ने बा और पूरे परिवार को अंश और प्रार्थना की शादी के लिए मना लिया. ये शादी गौतम किसी भी कीमत पर होने नहीं देना चाहता. अनु, गौतम को इस शादी से दूर रहने के लिए कहती है. इन सबके बीच राही के मन में अपनी मां के लिए नफरत बढ़ रही है.
मेकर्स को वीडियो भेज देगा तोशू
अनुपमा में दिखाया गया कि पाखी ने नेकलेस चुराया था ताकि वह सरिता और उसके टीम के लोगों की बेइज्जती कर सकें. अनु ये जान जाती है और इसके लिए वह पाखी को थप्पड़ मारती है. वह पाखी को सरिता से माफी मांगने के लिए कहती है. वह राही को भी सॉरी कहने के लिए कहती है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनती. ये सारी घटना तोशू अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेता है क्योंकि उसे मेकर्स ने ऐसा करने के लिए कहा था. वह ये वीडियो मेकर्स को दे देता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रक्षाबंधन सेलिब्रेशन शाह हाउस में होता है और राही को जलन होती है कि डांस रानियां अनु पर इतना प्यार बरसा रही है.
डांस रानी को टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा
अनु और डांस रानियों की खुशी ज्यादा देर नहीं टिकती. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. वीडियो आधा ही दिखाया जाता है जिसमें सरिता और उसकी टीम पर चोरी का इल्जाम लगता है. वीडियो वारल होने के बाद लोग अनु की टीम को चोर कहने लगते हैं. लोग डांस रानी के खिलाफ विरोध करना शुरू कर देंगे और शाह हाउस पर पत्थर फेंकते है. अनु ये बात मेकर्स को समझाने की कोशिश करेगी. हालांकि मेकर्स उसकी बात नहीं सुनेंगे और उसकी टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. राही. मोटी बा और ख्याति टीवी पर ये देखकर खुश हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तूफान, कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन कर देगा हैरान

