Madalsa Sharma Kavya Bold Photo, Hina Khan bold photo : बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों शो अनुपमा में नजर आ रही है. शो में मदालसा जितनी ग्लैमरस है उतनी ही स्टाइलिश वो असल जिंदगी में भी है. वहीं, हिना खान की हर तसवीर कमाल की होती है. उनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है.
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस तसवीर में एक्ट्रेस एक बाथटब में लेटी नजर आ रही है. रेड कलर की ड्रेस में वो काफी बोल्ड नजर आ रही है. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस के चारों तरफ गोल्डन कॉइंस पड़े हुए है.
दरअसल, इस फोटोशूट में एक्ट्रेस का लुक काफी अट्रैक्टिव है. उनकी अदाएं देखने लायक है. फोटो लेटेस्ट नहीं है, लेकिन फैंस को इस बात से कोई मतलब नहीं है. तसवीर पर फैंस के खूब सारे लाइक्स है. बता दें कि मदालसा शर्मा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से शादी की है.
वहीं, हिना खान अपनी हॉट तसवीरों की वजह से खबरों में छाई रहती है. इस तसवीर पर फैंस की निगाह जमी हुई है. इस तसवीर में नागिन एक्ट्रेस गोल्डन वन साइट ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही है. गले में ड्रेस से मैच करता उन्होंने नेकलेस पहना हुआ है. हिना नीचे की ओर देखकर पोज दे रही है औऱ यकीन मानिए इस तसवीर में वो किसी हसीन परी से कम नहीं लग रही.
तूफानी सीनियर हिना के इस तसवीर को उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है. उनका लुक इस तसवीर में काफी जंच रहा है. तसवीर पर अबतक खूब सारे कमेंट्स के ढेर सारे लाइक्स भी है. बता दें कि कुछ समय पहले ही हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी थी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया था.