Anupama: टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा का इन दिनों वाला ट्रैक काफी जबरदस्त हो गया है. हाल ही में मनीष गोयल की एंट्री हुई है, जो सीरियल में राघव का किरदार निभा रहा है. राघव जेल में है और उसका एक ऐसा अतीत है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता. अनु और राही की मुलाकात उससे जेल में हो गई है. अनु और राही को पता चला है कि राघव ने अपनी पत्नी की हत्या की थी और इस वजह से वह जेल में बंद है. हालांकि सच्चाई क्या है अभी तक किसी के सामने नहीं आई. इस बीच शो में नयी एंट्री होने वाली है. एक्टर रणदीप आर राय शो में एंट्री ले रहे. उनका पहला लुक आ गया है.
रणदीप आर राय की अनुपमा में एंट्री
अनुपमा में रणदीप आर राय आ रहे हैं. मेकर्स ने बताया कि रणदीप शो में मोहित का किरदार निभाएगा. उसके आने से शो में नया ट्विस्ट और टर्न आएगा. रणदीप की एंट्री शो में गेंम चेजर साबित होने वाली है. कहा जा रहा है राही और प्रेम की जिंदगी में उसकी वजह से नया तूफान आएगा. सोशल मीडिया पर उनका लुक सामने आया है. इसमें वह ऑरेंज कलर के जैकेट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. एक्टर ने बालिका वधू 2 और ये उन दिनों की बात है जैसे शोज में काम किया हैं.
अनु के हाथ लगा राघव की डायरी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु सेंट्रल जेल में होती है और कहीं जाती होती है. तभी वह गिरने से बचती है. वह जब नीचे देखती है तो उसकी नजर एक डायरी पर पड़ती है. डायरी पर उठाती है और देखती है कि ये तो राघव की है. डायरी में वह देखती है तो उसमें कविताएं लिखी होती है जो उसके गहरे दर्द को बताती है. वह सारे पन्नों को पढ़ने लगती है. डायरी पढ़ती ही उसे अपना अतीत याद आने लगता है.