Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु और राही ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया है. ग्रैंड फिनाले में दोनों पहुंच चुकी है. अनु को हराने के लिए गौतम खतरनाक चाल चलता है और उसे एक कमरे में बंद कर देता है. वहां कमरे में धुआं भर जाता है और अनु की जान पराग बचाता है. वह ही उसे कमरे में बाहर निकालता है. जैसे-तैसे करके अनु स्टेज पर पहुंचती है और अनुज को याद करती है. वह अपनी मां और अनुज के कहे गए शब्दों को याद करती है. वह अपने बेटे समर को भी याद करती है.
ख्याति की वजह से अनुपमा की आंखों की रोशनी होगी कम
शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को धुंधला दिखता है. ये सब ख्याति का प्लान था क्योंकि उसने आई ड्रॉप को बदल दिया था. इसकी वजह से अनु की आखों में जलन होती है और उसे बहुत कम दिखता है. इसके बाद भी अनु पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करती है. उसे इतना अच्छा परफॉर्म करते देख ख्याति परेशान हो जाती है. वह हैरान हो जाती है कि धुंधला देखने के बाद भी अनु कैसे अच्छा डांस कर रही है. वह पराग को आई ड्रॉप बदलने के बारे में बताने वाली ही होती है, लेकिन अचानक रुक जाती है.
अनु, राही को डांस प्रतियोगिता में देगी कड़ी टक्कर
जैसे-जैसे डांस परफॉर्मेंस आगे बढ़ता है, राही के पैर में मोच आ जाती है और वह गिर जाती है. हालांकि वह अनुपमा को परफॉर्म करते देख चौंक जाती है. कुणाल स्टेज पर आता है और कहता है कि राही डिसक्ववालिफाई नहीं हुई क्योंकि वह गाना बंद होने के बाद नीचे गिरती है. ऐसे में अभी भी वह गेम में बनी हुई है और उसके जीतने के चांस है. ऐसे में कौन जीतेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनु ये डांस प्रतियोगिता जीत जाएगी.
यह भी पढ़ें– Anupama Maha Twists: इस शख्स की वजह से अनु होगी अंधी, बंद कमरे से ये इंसान अनुपमा को निकालेगा बाहर, बनेगा मसीहा

