Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है और दर्शक एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार हुआ, क्योंकि इसमें अनु के सालों पुराने मरे हुए बेटे समर की एंट्री हुई. उसके आने से हाई-वोल्टेज ड्रामा जुड़ा. जहां अनु अपने बेटे को देखकर खुश हो गई और फूट फूटकर रोने लगी. वह उसके आने का कारण पूछने लगी. जिसके बाद समर ने बताया कि यह उसकी आत्मा है, जिसको अभी कर मुक्ति नहीं मिली है. इधर अनु कहती है कि उसका बेटा अंश अब बड़ा हो गया और वह भी जल्द ही पापा बन जाएगी. यह सुनकर समर खुश होता है और गायब हो जाता है.
अनुपमा में हुई इस पुराने किरादर की एंट्री
राजन शाही के शो अनुपमा में समर ट्रैक के बाद अब एक और पुराने किरदार की एंट्री हुई है, जी हां समर को गोली मारने वाले शख्स शिवांश राठौर उर्फ सोनू आए हैं. यह किरदार अभिनेता लोविश सैनी निभा रहे हैं. शो के पिछले ट्रैक में सोनू को समर का हत्यारा बताया गया था. वह अनुज को गोली मारना चाहता था, लेकिन समर ने उसे बचा लिया और उसकी जगह मारा गया था.
सालों बाद सोनू को देखकर अनुपमा होगी शॉक्ड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनु का सामना सोनू राठौर से होगा. वह उसे देखकर शॉक्ड हो जाएगी और सालों पुराने जख्म को याद करेगी. वह प्रण लेगी कि उसके बेटे को मारने वाले शख्स को वह जरूर जेल भिजवाएगी. इधर प्रकाश राही को किडनैप कर लेगी, क्योंकि उसे पता चल जाएगा कि अनु उसे बर्बाद करने की प्लानिंग कर रही है. अनु को यह भी पता चलेगा कि सोनू और प्रकाश मिले हुए है. वह दोनों को पुलिस कस्टडी में भेजना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: हिट या फुस्स? 18वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने कितना कमाया? कलेक्शन है चौंकाने वाला

