Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जिग्नेश, मनोहर से मिलता है और उसे जीजाजी कहता है. मनोहर, जिग्नेश का नाम भूल जाता है और महेश का नाम लेकर उसे पुकारता है. तभी लीला आती है और उससे जिग्नेश पूछता है कि उसका नाम कब बदला. लीला बताती है कि मनोहर उसका जीजा नहीं है. जिग्नेश को लगता है कि हसमुख अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन तभी बाबूजी वहां आ जाते हैं. लीला, अनु को मिठाई देती है कि वह भावेश को दे दे.
जिग्नेश की होगी एंट्री
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा कोठारी परिवार के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट करती है. ख्याति, परी, राही और माही को शाह हाउस जाकर रक्षाबंधन मनाने के लिए कहती है. मोटी बा कहती है कि बहनों को राखी मनाने से रोकना नहीं चाहिए. प्रेम अपनी बहन प्रार्थना को बुलाना चाहता है, लेकिन मोटी बा उसकी बात नहीं मानती है. दूसरी तरफ शाह हाउस में लीला अपने भाई जिग्नेश के साथ राखी मनाती है. अंश कहता है कि उसकी तीन बहनें है. जिग्नेश उससे पूछता है कि उसकी तीनों बहनें कहां है. तभी वहां परी, माही और राही आ जाती है. पाखी, समर को याद कर इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है.
भावेश से मिलने जाएगी अनुपमा
प्रेम, राजा और बादशाह, प्रार्थना का इंतजार करते हैं. मोटी बा कहती है कि प्रार्थना वहां नहीं आएगी. राजा कहता है कि प्रार्थना राखी बांधे बिना कभी नहीं खाती थी. प्रेम उनसे कहता है कि अगर प्रार्थना नहीं आ सकती तो वह लोग तो जा सकते हैं ना. तभी प्रार्थना वहां आ जाती है और कोठारी परिवार वालों से माफी मांगती है कि उसने अपने आने के बारे में उन्हें नहीं बताया. वह सबके साथ राखी का त्योहार मनाती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, भावेश के घर जाएगी और देखेगी कि वह किन मुश्किलों में अपनी जिंदगी काट रहा है.
यह भी पढ़ें– Coolie Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए रजनीकांत तैयार, पहले दिन की कमाई जान लगेगा झटका

