Akshaye Khanna: फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस सफलता के बाद इससे जुड़े पुराने विवाद भी पीछे छूट गए हैं और अक्षय खन्ना एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है, खासकर Fa9LA गाने में उनका अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शांति पूजा करते दिखे एक्टर अक्षय खन्ना
इसी बीच अक्षय खन्ना का एक नया वीडियो सामने आया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में वह अपने अलीबाग वाले घर पर वास्तु शांति पूजा करते नजर आ रहे हैं. पूजा कराने वाले पुजारी ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अक्षय सादे कपड़ों में, सफेद शर्ट और नीली डेनिम पहनकर तीन पुजारियों के साथ पूरे मन से पूजा में शामिल दिखाई दे रहे हैं.
वास्तु शांति पूजा करते दिखे अक्षय
अक्षय खन्ना के शांत स्वभाव से प्रभावित हुए पुजारी
इस वीडियो को शेयर करते हुए पुजारी शिवम म्हात्रे ने लिखा कि अभिनेता अक्षय खन्ना यांच्या घरी विधीवत आणि भक्तिभावाने पूजन करण्याचा सौभाग्ययोग लाभले. र्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अभिनेता अक्षय खन्ना के घर हुए पूजन का ‘धुरंधर’ फिल्म से कोई भी संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पूजा के वीडियो हाल के नहीं, बल्कि अगस्त 2023 में संपन्न हुए पूजन के हैं. इस वीडियो को गलत तरीके से अपलोड किया जा रहा है. ऐसा गलत इंटेंशन लगाने से लोगों को गलत संदेश मिल रहा है, इसलिए कृपया ऐसा न करें. इस वीडियो के माध्यम से समाज को यह दिखाने का उद्देश्य था कि हमें अपने धर्म और अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए. पूजा-पाठ केवल सामान्य लोग ही नहीं करते, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं. कृपया सोशल मीडिया पर पूजा के वीडियो के साथ ‘धुरंधर’ फिल्म की फोटो शेयर न करें और ‘धुरंधर’ फिल्म को इस पूजा के वीडियो से न जोड़ें. सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी न फैलाएँ और इन फोटो-वीडियो को गलत संदर्भ में पेश न करें, क्योंकि ऐसा करने से अक्षय खन्ना को भी बुरा लग सकता है.

