17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshay Kumar ने ‘हाउसफुल 5-वेलकम 3’ समेत इन बड़ी फिल्मों पर दी अपडेट

Akshay Kumar की 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रीलीज होगी. इसके अलावा अभी हाउसफुल 5 और वेलकम 3 समेत कई फिल्में लाइन अप में हैं, जिसे लेकर एक्टर ने अपडेट दिया है.

Akshay Kumar इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आखरी बार एक्टर सरफिरा में नजर आए थे. इस फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं था, जिसके बाद अक्षय और उनके फैंस की उम्मीदें उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बड़ गई है. इसी बीच एक्टर ने खेल खेल के बाद आ रही फिल्मों को लेकर अपडेट दिया है. इसमें अक्षय की हाउसफुल 5 और वेलकम 3 समेत अन्य फिल्में शामिल हैं.

प्रमोशन के बीच उपकोकिंग फिल्मों पर दी अपडेट

अक्षय कुमार के फैंस उनकी फिल्म  ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म को लेकर खुद एक्टर ने एक अपडेट दिया है. अक्षय ने अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान बताया कि उनकी किस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और कौन सी फिल्म की शूटिंग अभी बची है.

Also Read Akshay Kumar की ‘खेल खेल में’ रिलीज होने से पहले इन फिल्मों को ओटीटी पर जरूर देखें

Also Read Akshay Kumar ने कपिल शर्मा शो के सेट पर हवा में बेहोश व्यक्ति की बचाई जान, देखें VIDEO

जॉली एलएलबी 3 हाउसफुल 5 की शूटिंग

अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के बारे में अपडेट शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन गाने की शूटिंग अभी बाकी है. वहीं, उन्होंने फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘इस फिल्म का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा.’

वेलकम टू द जंगल-हेरा फेरी 3 पर अपडेट

अक्षय ने अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के बारे में जानकारी देते हुए  कहा कि ‘इस फ्रेंचाइजी फिल्म की शूटिंग 40 प्रतिशत हो चुकी है. अभी इसपे काम चल रहा हैं. वहीं, उनकी आईकॉनिक फिल्म हेरा फेरी 3 के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म का शेड्यूल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपने अगले एक्शन फिल्म के बारे में भी खुलासा किया, जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू हो सकती है.

Entertainment Trending Videos

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel