14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की कुंडली में शादी का योग, जानें ज्योतिष गणना के अनुसार कैसा मिलेगा जीवनसाथी

Akshara Singh marriage: अक्षरा सिंह की कुंडली सिंह लग्न की है. लग्न में सूर्य बुध विराजमान है. अक्षरा सिंह की कुंडली में बुधादित्य योग है. धन स्थान में गुरु और मंगल विराजमान है.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई में हुआ था. लेकिन, अक्षरा सिंह मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं. अक्षरा सिंह के पिता विपिन सिंह भी भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके हैं. इसके अलावा उनकी मां नीलिमा सिंह भी एक अभिनेत्री थीं. यानी अक्षरा सिंह को अभिनय विरासत में मिली हुई है. अक्षरा सिंह की कुंडली सिंह लग्न की है. लग्न में सूर्य बुध विराजमान है. अक्षरा सिंह की कुंडली में बुधादित्य योग है. धन स्थान में गुरु और मंगल विराजमान है. घन स्थान में गुरु और मंगल विराजमान है. चतुर्थ स्थान में राहु विराजमान है. छठे स्थान में चंद्रमा विराजमान है. वहीं, पति के स्थान में मतलब सातवें स्थान में शनि विराजमान हैं और वह भी वक्री है. दशम स्थान में केतु विराजमान है. द्वादश भाव में शुक्र विराजमान है. आइए जानते है डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की करियर और शादी को लेकर क्या कुछ कहता है ज्योतिष गणना…

अक्षरा सिंह की कुंडली में शादी का योग

वर्तमान में इनके गुरु की महादशा चल रही है. मार्च 2019 के पूर्व में राहु की महादशा थी. राहु वृश्चिक राशि में है. राहु धन दौलत देने वाले ग्रह हैं. राहु विच्छेद करने वाले गृह हैं. राहु के कारण संबंधों को लेकर लगातार परेशानियां बनी रही. अक्षरा सिंह लाख विवाद में बने रहने के बाजवूद भी यह अपने करियर में आगे बढ़ती चली गई. राहु के द्वारा की गई जितनी भी परेशानियां थी उसको दरकिनार करते हुए यह आगे बढ़ती चली गई. वर्तमान की महादशा गुरु की है. गुरु सूर्य कुंडली के लिए काफी शुभ ग्रह बने हुए हैं. गुरु इनकी सूर्य कुंडली के लिए काफी शुभ ग्रह हैं. गुरु के आने के बाद इनका करियर काफी ग्राफ ले रहा है. जिससे यह बेहतर कर रही है.

शादी जन्म स्थान से दक्षिण दिशा में होगी

बात इनके पति भाव की कर रहे हैं. इनके पति भाव के स्वामी शनि स्व राशि में बैठे हैं. शनि सप्तम स्थान में बैठे हैं और वह भी वक्री होकर बैठे हैं. लिखा है ‘वक्रीगतो महाबली’ मतलब वक्री ग्रह महाबली होते हैं. अपने से बड़े उम्र के व्यक्ति से विवाह विवाह का योग बन रहा है. अक्षरा सिंह की कुंडली बता रहा है कि इनकी शादी जन्म स्थान से दक्षिण दिशा में होगी. सूर्य कुंडली में शनि छठे स्थान और सातवां स्थान का स्वामी होता है और इनके छठे स्थान और सातवां स्थान का शनि स्वामी है. सातवें भाव में शनि के कारण शेष नामक पंचमहापुरुष योग भी लगा हुआ है. 2024 के पहले विवाह के योग इनके कुंडली के अन्वेषण से पता चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें