मुंबई : पॉप गायक जस्टिन बीबर ने अपने म्यूजिक एलबम पर्पस के लोकप्रिय गाना ‘मार्क माय वर्ड्स’ के साथ भारत में अपने पहले कंसर्ट की शुरुआत की. बीबर को सुनने और देखने नवी मुंबई के डीवाइ पाटिल स्टेडियम में बुधवार की शाम करीब 45 हजार लोग पहुंचे हुए थे.
तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहित शोर के बीच सफेद टीशर्ट और काले शॉर्ट्स में कनाडा के इस 23 वर्षीय गायक ने मंच पर कदम रखा. मार्क माय वर्ड्स के बाद उन्होंने ‘व्हेयर आर यू नाउ’ गाया. इस कंसर्ट में डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने इस गाने में सहायक डांसर्स ने भी उनके साथ थे.
‘सम्मानित महसूस कर रहा हूं’
बीबर ने कार्यक्रम शुरू करने से पहले दर्शकों से कहा कि यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आप बेहतरीन लोग हैं. आशा है सबसे अच्छी रात के लिए आज तैयार हैं. भारत का कंसर्ट बीबर के पर्पस वर्ल्ड टूर का हिस्सा है. शहर में बीबर के साथ उनके बाउंसर और सलमान खान के अंगरक्षक शेरा नजर आये.
कई हस्तियां भी पहुंचीं
बीबर के शो को देखने आम लोगों के अलावा कई हस्तियां भी पहुंची हुई थी. इनमें श्रीदेवी, बोनी कपूर, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीस, अयान मुखर्जी, रेमो डिसूजा, रोहित रॉय, अनु मलिक, श्वेता बच्चन नंदा, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे और अर्जुन रामपाल जैसे सेलिब्रेटी अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में नजर आये.
VIDEO : मां के बनाये इस वीडियो ने जस्टिन बीबर को कैसे बनाया स्टार, आइए जानें
फैंस पर बीबर का फीवर
इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फीवर मंगलवार की रात फैन्स पर कुछ इस कदर चढ़ा रहा, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. दोपहर तक टिकटों की ऐसी मारामारी रही कि बुक माइ शो पर बीवर का कॉन्सर्ट देखने के लिए किश्तों पर भी टिकट खरीदने की पेशकश दी जा रही थी. असल में बीबर के कॉन्सर्ट के टिकट 3 हजार रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक के थे. देश के कोने-कोने से बीबर के फैन्स छुट्टी लेकर यह कॉन्सर्ट देखने मुंबई पहुंचे थे.
ड्रोन कैमरों ने की कड़ी निगरानी
पूरे कंसर्ट के दौरान ड्रोन कैमरों के जरिये स्टेडियम के बाहर कड़ी निगरानी रखी गयी थी. सुरक्षा कारणों से ड्रोन को स्टेडियम के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. वहीं खास तौर से किसी भी तरह के कैमरे को लाने की मनाही थी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्टेडियम में 10 एग्जिट वेन्यू बनाये गये थे. वहीं पूरे स्टेडियम में सेंट्रल साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी, जिससे लोगों को निर्देश दिये जा रहे थे. पूरे स्टेडियम में 15 एलइडी स्क्रीन्स भी लगाये गये थे.
तैनात थी 600 एंबुलेंस
चूंकि डीवाइ पाटिल स्टेडियम के पास ही डीवाइ पाटिल हॉस्पिटल भी है, इसलिए किसी भी इमरजेंसी के हालात से निबटने के लिए हॉस्पिटल में भी पेशेंट को ले जाने की व्यवस्था की गयी थी. यहां तक कि हॉस्पिटल की ओर से स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 एंबुलेंस तैनात किये गये थे. साथ ही हार्ट के डॉक्टरों को भी तैनात किया गया था, ताकि अगर किसी को कार्डिएक अरेस्ट हो, तो तुरंत उसकी मदद की जा सके.
जुटे 45 हजार फैन्स
जस्टिन के इस कॉन्सर्ट में स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक करीब 45,000 फैन्स के मौजूद होने का अनुमान था. टिकट्स बड़ी तादाद में पास और इन्विटेशन भी बांटे गये थे. कंसर्ट का मजा लेने आये फैन्स के पार्किंग के लिए स्टेडियम के पास चार अलग-अलग ग्राउंड्स में पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा स्टेडियम पहुंचने के लिए स्पेशल बसों का भी इंतजाम किया गया था.
मुबंई पहुंचे जस्टिन बीबर, आज शाम LIVE कंसर्ट, सिक्युरिटी के लिए सलमान ने भेजा बॉडीगार्ड
मेहमानबाजी की जबरदस्त व्यवस्था
बीबर की मेहमानबाजी के लिए ऐसी-ऐसी तैयारियां की गयी थीं, जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे. उनके खाने के लिए रैंच सॉस, कटे हुए फल, ऑर्गेनिक केले और बिना बीजवाले अंगूर का इंतजाम किया गया था. वहीं स्नैक्स में उन्होंने ऑर्गेनिक टर्की, लेटस, काले जैतून की मांग की थी. जस्टिन की टीम ने आने से पहले ही इन सबकी लिस्ट थमा दी थी. उनके लिए खास तौर से राजस्थान शाही खानसामे बुलाये गये थे. यही नहीं, उन्हें खाना परोसने के लिए खासतौर से सोने और चांदी की प्लेटें, कटोरियां और चम्मचें मंगवायी गयी थीं, जिन पर जस्टिन और उनकी टीम के सदस्यों के नाम गुदे हुए थे, वह भी हिंदी में.
और भी हैं कुछ खास बातें
जस्टिन ने 100 गरीब बच्चों के बीच कंसर्ट के टिकट खुद बांटे.
मेन स्टेज पर 600 मूविंग लाइट्स और 300 स्क्वायर मीटर में एलइडी लगाये गये थे.
हैरी पॉटर एक्ट्रेस एलारिका जॉन्सन इस हसीन शाम की होस्ट थीं.
कंसर्ट देखने आये लोगों के लिए बांद्रा, अंधेरी और जुहू स्टेडियम में स्टैंडअप कॉमेडी, क्विज गेम्स, मैजिक आदि मनोरंजन के इंतजाम किये गये थे, जहां रहने की भी व्यवस्था की गयी थी.
बाहर से आनेवाले लोगों के लिए हवाई टिकटों में रियायत भी दी गयी.
12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के प्रवेश पर मनाही थी.
कई फैन्स वेन्यू के बाहर अतिरिक्त टिकट बेचते दिखे.
स्नीकर्स एंड कैप डिजाइनर मानव गिडवानी ने खास तौर से बीबर के लिए तैयार किये.
रिद्धिमा कपूर ने बीबर की मां के लिए बतौर तोहफा हीरा, प्लैटिनम और गोल्ड से बना बेहद आकर्षक नेकलेस तैयार किया था.
अनामिका खन्ना ने भी बीबर की मां के लिए सिल्क चंदेरी से बना खास जैकेट तैयार किया.
डिजाइनर रोहित बल ने बीबर के लिए खास बाइकर जैकेट तैयार किया था, जो कॉटन-वेलवेट पर हैंडक्राफ्ट में बना था.
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने ऑटोग्राफ्ड सरोद बतौर गिफ्ट किया था.

