21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉल फेग ने ‘डियर जिंदगी” के लिए शाहरुख और आलिया को बधाई दी

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने निर्देशक पॉल फेग ने हाल ही में रिलीज हिंदी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में काम को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की तारीफ की है.‘ब्राइड्समेड्स’ और ‘घोरुटबस्टर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 54 वर्षीय फेग ने दोनों कलाकारों और फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे को बधाई दी. […]


लॉस एंजिलिस
: हॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने निर्देशक पॉल फेग ने हाल ही में रिलीज हिंदी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में काम को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की तारीफ की है.‘ब्राइड्समेड्स’ और ‘घोरुटबस्टर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 54 वर्षीय फेग ने दोनों कलाकारों और फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे को बधाई दी.

फेग ने ट्वीट किया, ‘‘शाहरुख खान और आलिया भट्ट को उनके शानदार काम के लिए बधाई.गौरी शिंदे, आप शानदार लेखिका और निर्देशक हैं.” शाहरुख ने फेग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दोस्त पॉल फेग, मैं आपको जवाब जल्द नहीं दे पाया क्योंकि मैं जीबी2 (गोस्टबस्टर्स 2) देखना चाहता था. बहुत हास्य प्रधान फिल्म है. इन फिल्मों के लिए आपका धन्यवाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें