ePaper

‘बिग बॉस'' में अपनी उपस्थिति को एक बड़ी वापसी मान रहे हैं अमन वर्मा

12 Oct, 2015 1:10 pm
विज्ञापन
‘बिग बॉस'' में अपनी उपस्थिति को एक बड़ी वापसी मान रहे हैं अमन वर्मा

मुंबई : छोटे पर्दे का जाना-पहचाना नाम अभिनेता अमन वर्मा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस नौ’ उनके करियर में एक बडा बदलाव लेकर आएगा. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अभिनय कर चुके 43 वर्षीय अमन एक स्टिंग ऑपरेशन के भी निशाने पर आ गए थे. उन्होंने कहा […]

विज्ञापन

मुंबई : छोटे पर्दे का जाना-पहचाना नाम अभिनेता अमन वर्मा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस नौ’ उनके करियर में एक बडा बदलाव लेकर आएगा. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अभिनय कर चुके 43 वर्षीय अमन एक स्टिंग ऑपरेशन के भी निशाने पर आ गए थे. उन्होंने कहा कि वह इस शो को छोटे पर्दे पर अपनी बडी वापसी के तौर पर ले रहे हैं.

अमन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘बिग बॉस’ एक बडा मौका है. यह मेरे करियर की कई तरीकों से मदद करेगा. यह भारतीय टीवी का एक ऐसा शो है, जिसे सबसे ज्यादा लोग देखते हैं और जो किसी अभिनेता के करियर को मजबूती देता है.’

‘बिग बॉस’ के घर में दाखिल होने से पहले अमन ने बताया, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कई बार इसमें विवाद भी पैदा हो जाते हैं लेकिन यह शो आपको एक अलग ही स्तर पर ले जाता है. मैं इस शो का इस्तेमाल अपनी बडी वापसी के तौर पर कर रहा हूं.’

यह पहली बार नहीं है जब अमन को इस शो से जुडने का प्रस्ताव दिया गया हो. इन्हें लगभग हर साल कलर्स के इस शो का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया जाता रहा लेकिन अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के चलते वह ऐसा नहीं कर सके. अमन ने कहा, ‘मैं बहुत विनम्र पृष्ठभूमि से आता हूं. मेरे परिवार ने मुझसे कहा कि मैं इस शो में वही रहूं, जो मैं हूं और साथ ही मैं अपने गुस्से पर काबू रखूं.’

अमन ने कहा, ‘मैं उस समय शूटिंग कर रहा था और मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो एक अच्छी डील के लिए किसी शो को बीच में छोड दे. ऐसा करना बहुत गैर पेशेवर लगता है. इस बार मैंने डेढ माह पहले ही अपनी शूटिंग खत्म कर ली इसलिए मैंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया.’ अमन इस शो को लेकर बहुत आशांवित हैं क्योंकि वह अपने जन्मदिन के मौके पर इसमें प्रवेश कर रहे हैं और वह इसे अपना लकी नंबर मानते हैं.

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मुझे आज अपने परिवार की कमी खलने वाली है लेकिन ये सभी जीवन का हिस्सा हैं. लेकिन 11 मेरा लकी नंबर है और मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के लिए कमाल करेगा.’ उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने उनसे कहा है कि वह घर के अंदर खराब परिस्थितियों में अपना आपा न खोएं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें