टीवी की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पूर्व पति और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता राजा चौधरी ने दोबारा शादी कर ली है. उन्होंने इस बार शादी लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही श्वेता सूद से शादी की है. श्वेता एक प्रोफेशनल हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं. राजा ने बुधवार को हुई अपनी शादी की तसवीरें फेसबुक पर पोस्ट की है. श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने 1998 में शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते खराब होने के कारण इनके रिश्ते टूट गये थे.
श्वेता ने 2007 में राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा और खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. उस समय यह मामला काफी चर्चित हुआ था. 2012 में दोनों के बीच औपचारिक रूप से तलाक हो गया. 2011 में राजा चौधरी को मुंबई पुलिस ने अपने पडोसी की शिकायत पर गिरफ्तार भी किया था. उन पर पडोसी ने गलत ढंग से उनके नाम पर फोन कनेक्शन लेने का आरोप लगाया था. मुंबई पुलिस राजा चौधरी को एक बार मुंबई छोडने का भी फरमान सुना चुकी है, उस समय उन पर आरोप लगा था कि वे श्वेता चौधरी के घर में उनको नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से घुसे थे.
श्वेता और राजा चौधरी की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है. श्वेता ने भी 13 जुलाई 2013 को एक भव्य समारोह में अपने मित्र अभिनव कोहली से शादी कर ली थी. राजा चौधरी का विवादों से हमेशा से नाता रहा है.
