13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस : फराह के घर पर मस्‍ती करते नजर आये ”Bigg Boss” सितारे…

लगभग 140 दिनों तक चलने वाले रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी को चुना गया. शुरू से ही वे घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के भी चहेते बने हुए थे. वहीं इस शो को फराह खान ने होस्‍ट किया था. फराह ने अंतिम 8 प्रतियोगियों को पार्टी दी. इस पार्टी में शो […]

लगभग 140 दिनों तक चलने वाले रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी को चुना गया. शुरू से ही वे घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के भी चहेते बने हुए थे. वहीं इस शो को फराह खान ने होस्‍ट किया था. फराह ने अंतिम 8 प्रतियोगियों को पार्टी दी. इस पार्टी में शो के विजेता गौतम सहित और कई मेहमान शामिल हुए. फराह ने कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

फराह खान अली कुली मिर्जा के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आये. अली ने घर में अपने अजीबो-गरीब हरकतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. वे एजाज खान से हुए झगड़े को लेकर खासा सुर्खियों में थे.

Undefined
बिग बॉस : फराह के घर पर मस्‍ती करते नजर आये ''bigg boss'' सितारे... 5

राहुल महाजन की इंट्री घर में एक चैलेंजर के रूप में हुई थी. वे घर में अपने गुस्‍से की वजह से जाने जाते हैं. फराह खान के साथ कुछ इस अंदाज में मस्‍ती करते नजर आये राहुल और सोनाली रावत.

Undefined
बिग बॉस : फराह के घर पर मस्‍ती करते नजर आये ''bigg boss'' सितारे... 6

अली कुली मिर्जा भी इस पार्टी में नजर आये. एजाज घर में हिंसा करने के कारण शो की बीच में ही घर से बाहर हो गये थे. एजाज और अली एकदूसरे से उलझ गये थे.

Undefined
बिग बॉस : फराह के घर पर मस्‍ती करते नजर आये ''bigg boss'' सितारे... 7

फराह खान के घर में पी3जी टीम भी मौजूद थी. जी हां घर में इन लोगों ने एक पी3जी नामक टीम बनाई थी. जिसमें शो के विजेता गौतम गुलाटी, पुनीत इस्‍सार, ‘शकुनि मामा’ प्रणीत भट्ट और प्रीतम शामिल थे.

Undefined
बिग बॉस : फराह के घर पर मस्‍ती करते नजर आये ''bigg boss'' सितारे... 8

गौरतलब है कि गौतम टेलीविजन के चर्चित धारावाहिक दीया और बाती में काम कर चुके हैं. इस शो में मुकाबला करिश्मा तन्ना, गौतम गुलाटी और प्रीतम के बीच था. अली और डिंपी घर से बाहर हो गये थे. गौतम हमेशा सुर्खी में रहे. उन्होंने कभी अपने गुस्से के लिए सुर्खियां बटोरी तो कभी सच का साथ देने के लिए. शो की होस्ट फराह खान उन्हें गुल्लू के नाम से पुकारती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें