36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेयर ग्रिल्स-रजनीकांत की शूटिंग पर वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता

बेंगलुरु : रोमांचक साहसिक कारनामों के लिए मशहूर बेयर ग्रिल्स के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में ‘आग लगने की आशंका वाले मौसम’ में रजनीकांत के साथ अपने कार्यक्रम की शूटिंग करने पर वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर की है. शहर के वन्यजीव कार्यकर्ता जोसेफ हूवर ने कहा, ‘‘बेयर ग्रिल्स के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बांदीपुर में […]

बेंगलुरु : रोमांचक साहसिक कारनामों के लिए मशहूर बेयर ग्रिल्स के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में ‘आग लगने की आशंका वाले मौसम’ में रजनीकांत के साथ अपने कार्यक्रम की शूटिंग करने पर वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर की है. शहर के वन्यजीव कार्यकर्ता जोसेफ हूवर ने कहा, ‘‘बेयर ग्रिल्स के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बांदीपुर में होने की जानकारी से व्यथित हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ बांदीपुर में उनका कभी भी स्वागत है… लेकिन ऐसे समय में जब समूचा वन विभाग जंगल में आग लगने की आशंका से घिरा रहता है और उन्हें आग रोकने वाले उपायों में जुटा रहना होता है, लेकिन वे (वनकर्मी) उनकी सुरक्षा में जुटे थे. संवेदनशील लोगों से यह अपेक्षा नहीं थी.’

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उन्हें इसकी अनुमति दी. उन्होंने कहा, ‘‘यह ठीक बात है लेकिन कुछ संवेदनशीलता होनी चाहिए. जंगल में आग लगने की आशंका वाले मौसम में ऐसी शूटिंग नहीं की जानी चाहिए.’

इसे बेहद ‘‘गंभीर समय’ बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल 4,800 हेक्टेयर जंगल की जमीन वन विभाग की ‘लापरवाही’ का शिकार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस साल वे बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन इस तरह का हस्तक्षेप जंगल के लिए किसी कीमत पर मददगार नहीं होने वाला है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है तो उन्हें पहले जंगल को बचाना चाहिए… वे इसे मॉनसून या मॉनसून बाद किसी भी वक्त कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और कर्नाटक के वन विभाग को यह साफ करने की आवश्यकता है कि उन्हें कब क्या करना है और इस बारे में कैसे करना है. यह बहुत निराशाजनक है.’

बांदीपुर के कालकेरे और मूलेहोल में कार्यक्रम की शूटिंग होने की खबरों के बीच कुछ वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने कहा कि उस क्षेत्र में पर्यटन की इजाजत नहीं है फिर भी उन्हें इसकी अनुमति मिली, जो चिंता की बात है. शूटिंग के लिए वैध अनुमति का हवाला देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई और यह बृहस्पतिवार को पूरी होगी.

अधिकारियों के अनुसार वन विभाग ने शूटिंग की इजाजत देते समय कई शर्तें रखीं जैसे अपने जोखिम पर फिल्मांकन करना और क्रू के सदस्यों को विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ की अनुमति नहीं देना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद रजनीकांत देश की दूसरी नामी शख्सीयत हैं जो ग्रिल्स के कार्यक्रम में दिखेंगे. अभिनेता एक एपिसोड की शूटिंग खत्म कर बीती रात ही चेन्नई पहुंचे.

ग्रिल्स ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘डिस्कवरी पर थलाईवा’. उन्होंने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारे कार्यक्रम के टीवी की दुनिया में इतिहास रचने के बाद अब अगली बार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दिखूंगा क्योंकि वह हमारे नये टीवी कार्यक्रम ‘‘इनटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स’ से टीवी पर पहली बार कार्यक्रम करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें