बॉलीवुड की ‘सिंबा गर्ल’ सारा अली खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. नया साल 2020 को वेलकम करने के लिए वह मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव गयी थीं. वहां से उन्होंने स्विमिंग पूल और बीच की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं.
बहरहाल, सारा अली खान भारत लौट आयी हैं और अपनी दिनचर्या में जुट गई हैं. ‘केदारनाथ’ की एक्ट्रेस सारा को हाल ही में उनके जिम के बाहर स्पॉट किया गया. व्हाइट टॉप, हरे और काले रंग के शॉर्ट्स में वह सुंदर लग रही थीं.उन्होंने हमेशा की तरह फैन्स को नमस्ते किया और अपनी कार की तरफ बढ़ चलीं. तभी उनके कुछ फैन्स ने उन्हें रोककर फोटो की रिक्वेस्ट की. इसके बाद सारा ने बड़ी विनम्रता के साथ उनके साथ तस्वीरें खिंचवायीं.
https://www.instagram.com/p/B7GEFjRHF8M/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
इसी बीच एक फैन ने सारा से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया और सारा ने भी अच्छा जेस्चर दिखाते हुए उससे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ादिया. लेकिन फैन ने सारा के हाथ को चूमने की कोशिश कर डाली. इस पर सारा का रिएक्शन देखने लायक था. हालांकि, मामला बढ़ने से पहले उनके बॉडीगार्ड हरकत में आये और सारा अपनी कार में बैठ गईं.
बहरहाल, वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा निर्देशक डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आयेंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन होंगे. वहीं, इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ के सीक्वल में भी वह नजर आयेंगी. इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे.