मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : पड़ोसी शामली जिले में एक भजन गायक और उनके परिवार की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इस मामले को सुलझाने में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसके बाद शुक्रवार को आदर्श मंडी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक करमवीर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया.
शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि एसआईटी ने जांच आरंभ कर दी है और आरोपी हिमांशु सैनी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी नेहा (36) और उनकी पुत्री वसुधरा (12) की 31 दिसंबर को पंजाबी कालोनी स्थित उनके आवास पर तलवार से हमला करके हत्या कर दी गई थी.
शामली से करीब 40 किलोमीटर दूर हरियाणा के पानीपत में एक दिन बाद अजय पाठक के लापता पुत्र भागवत (10) का शव एक कार में मिला था. शव पर जलने के निशान मिले हैं. पुलिस ने बताया था कि 30 वर्षीय सैनी पाठक से संगीत सीखा करता था. उसे पानीपत से गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने बताया कि सैनी ने स्वीकार किया है कि उसने पाठक के साथ किसी वित्तीय विवाद को लेकर इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चारों की हत्या के लिए एक तलवार का इस्तेमाल किया और वह लड़के का शव ठिकाने लगाने के लिए पानीपत लाया था.