24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवांगी-मोहसिन का ब्रेकअप, शूटिंग में ट्विस्ट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मुख्य किरदार मोहसिन खान ने प्रोडक्शन हाउस से अपने लिए नये वैनिटी वैन की मांग कर डाली. मोहसिन ने यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें दूसरी वैनिटी वैन नहीं मिली, तो वह बिना मेकअप के ही शूटिंग करेंगे. आखिर इसकी वजह क्या है? सीरियल की शूटिंग के […]

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मुख्य किरदार मोहसिन खान ने प्रोडक्शन हाउस से अपने लिए नये वैनिटी वैन की मांग कर डाली. मोहसिन ने यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें दूसरी वैनिटी वैन नहीं मिली, तो वह बिना मेकअप के ही शूटिंग करेंगे. आखिर इसकी वजह क्या है?

सीरियल की शूटिंग के दौरान कलाकारों के बीच प्यार हो जाना आम बात है. टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां हैं जिनका प्यार शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा और फिर वो आगे शादी के बंधन में बंध गये. ऐसी कहानियां आम है लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि शूटिंग के दौरान प्यार और इकरार तो हो जाता है, लेकिन फिर कहानी में ब्रेकअप का ट्विस्ट भी आ जाता है. उसके बाद कहानी में इतने उतार-चढ़ाव आते हैं कि पूरी शूटिंग यूनिट के लिए ये जोड़ी सरदर्द साबित हो जाती है. ऐसा ही कुछ सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच इन दिनों देखने को मिल रहा है. हाल ही में मोहसिन खान ने प्रोडक्शन यूनिट से नये वैनिटी वैन की मांग कर डाली.
दरअसल, जब तक मोहसिन और शिवांगी प्रेम में थे, तो एक ही वैनिटी वैन शेयर करते थे. उनके वैन में एक बड़ा और छोटा सेक्शन था. मोहसिन, शिवांगी को बड़ा सेक्शन इस्तेमाल करने देते थे. खुद छोटे में मैनेज करते थे, लेकिन हाल में दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब भला मोहसिन क्यों मैनेज करने लगें. प्रोडक्शन हाउस को साफ कह दिया कि वे शिवांगी के साथ वैनिटी शेयर नहीं करेंगे, उन्हें अपना वैनिटी चाहिए. आगे यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें दूसरी वैनिटी वैन नहीं मिली, तो वह बिना मेकअप के शूटिंग करेंगे. मतलब साफ है कि वे बस ऑन स्क्रीन ही शिवांगी के साथ नजर आयेंगे. ऑफ स्क्रीन वह आमने-सामने होने से भी कतरा रहे हैं.
‘ये रिश्ता’ पॉपुलर शोज में से एक है और मोहसिन-शिवांगी उसके दो खास चेहरे. ऐसे में प्रोडक्शन हाउस भला कैसे उन्हें नाराज कर सकता था. दोनों को एक-एक वैनिटी वैन देने की मांग मान ली है.
अनुराग बसु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को बनने में तीन साल का लंबा वक्त लगा था. जब फिल्म शुरू हुई थी रनबीर कपूर और कैटरीना का रिश्ता खत्म हो चुका था. खबर थी कि ब्रेकअप के तुरंत बाद कैटरीना शूटिंग पर दो दिन नहीं गयी थीं. जब उन्होंने जाना शुरू किया तो उनकी मांग थी कि वे फिलहाल रनबीर के साथ शूटिंग नहीं कर पायेंगी. इसके बाद दोनों के सींस अलग-अलग शूट होते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें