अनुपम भट्टाचार्य छोटे पर्दे पर ‘दुर्गेश नंदिनी’ से लोकप्रिय हो चुके हैं. इन दिनो ऑन एयर जा रहे शो ‘सूफियाना प्यार मेरा’ में वह अहम भूमिका में हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘द बॉडी’ में भी रोचक किरदार में दिखेंगे.
भट्टाचार्य ने अपनी निजी जिंदगी की कुछ बातें हमसे शेयर की. उन्होंने कहा कि मैं एक अभिनेता होने के अलावा एक सक्रिय खिलाड़ी भी रहा हूं. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि मेरे स्कूल के दिनों मैं जिम्नास्टिक में दिल्ली चैंपियन रहा हूं, इसलिए फिटनेस के लिए मार्शल आर्ट हो या क्रिकेट- दोनों मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं.
भट्टाचार्य ने आगे कहा कि वैसे मैं क्रिकेट के ज्यादा करीब हूं. मैं यहां पर भी क्रिकेट से जुड़ने का मौका ढूंढ ही लेता हूं. मैं सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम का हिस्सा हूं, जिसे बॉक्सी बॉयज के नाम से जाना जाता है. हम ज्यादातर सामाजिक कारणों को सपोर्ट करने के लिए सीजन क्रिकेट खेलते हैं. इससे मुझे अपार खुशी मिलती है. क्रिकेट ही वह खेल है, जिसे मैं अपना जुनून मानता हूं. उसे खेलते हुए खूब एंजॉय करता हूं. साथ ही उससे जुड़ा नेक मकसद एक अलग-सा सुकून भी देता है.
उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि जिस काम को करने से आपका स्ट्रेस दूर होता है और आपको खुशी मिलती है, ऐसे काम से हम सबको अपनी ज़िंदगी से जोड़ लेना चाहिए. मैं लकी हूं कि यह काम मेरे लिए क्रिकेट करता है. क्रिकेट खेलने से मुझे खुशी मिलती है और यह मुझे सही भी रखता है.