25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 13: ”दबंग खान” पर भड़कीं कोएना मित्रा, बोलीं- असली सलमान खान कब स्‍टैंड लेगा?

‘बिग बॉस’ के सीजन 11 से कोएना मित्रा की जर्नी दो हफ्ते बाद ही खत्‍म हो गई थी. इसके बाद ऐसी अटकलें थीं कि कोएना मित्रा वाईल्‍ड कार्ड इंट्री कर सकती हैं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. कोएना भले ही बिग बॉस से बाहर हो गई हैं लेकिन वह लगातार शो को देख रही हैं. […]

‘बिग बॉस’ के सीजन 11 से कोएना मित्रा की जर्नी दो हफ्ते बाद ही खत्‍म हो गई थी. इसके बाद ऐसी अटकलें थीं कि कोएना मित्रा वाईल्‍ड कार्ड इंट्री कर सकती हैं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. कोएना भले ही बिग बॉस से बाहर हो गई हैं लेकिन वह लगातार शो को देख रही हैं. अब उन्‍होंने शो के होस्‍ट सलमान खान पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि सलमान खान शो की कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल का सपोर्ट कर रहे हैं. उन्‍होंने शहनाज गिल और तहसीन पूनावाला को भी आड़े हाथों लिया है.

कोएना ने ट्वीट किया,’ शार्मिदा!!! बड़े आदमी सलमान खान, अब असली सलमान खान स्‍टैंड लेगा? आपकी कथित एंटरटेनर, मासूम, बेबी सना एक शर्मिंदगी है. किसी के प्रोफेशन का मजाक उड़ाना कूल नहीं है. तहसीन पूनावाला, खैर पैसा क्‍लास नहीं खरीद सकता है.’

दरअसल, बीते दिनों एक एपिसोड में तहसीन पूनावाला ने मॉडल असीम रियाज के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया था. तहसीन, असीम की नकल करते नजर आये थे. उन्‍होंने कहा था कि वह असीम जैसे लोगों को अक्‍सर अपने यहां नौकरी पर रखते हैं. इस दौरान शहनाज हंस रही थीं. यही बात कोएना मित्रा को पसंद नहीं आई.

https://twitter.com/koenamitra/status/1192464239480451073?ref_src=twsrc%5Etfw

कोएना के अलावा असीम के भाई उमर रियाज ने भी अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर तहसीन पूनावाला पर निशाना साधा है. उन्‍होंने लिखा,’ जिस तरह तहसीन ने असीम का मजाक उड़ाया वह लीग से हटकर था. असीम के करियर और वह कहां से आता है इसे निशाना बनाना कतई स्‍वीकार्य नहीं है.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ सोशल मीडिया पर एक्टिविस्‍ट और पब्लिक स्‍पीकर होने की वजह से मैं उनकी इज्‍जत करता था और उनसे ज्‍यादा बेहतर उम्‍मीद करता था. इतना कुछ होने के बाद भी असीम ने कुछ नहीं कहा, तुम मुझे गर्व महसूस करवाते हो भाई. तुम बहुत आगे जाओगे. तुमने अपने धैर्य से लोगों का दिल जीत लिया है और इस आगे भी बरकरार रखना.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें