VIDEO : कपिल शर्मा ने कुमार विश्वास से पूछा AAP छोड़ने की वजह, मिला ऐसा जवाब

The Kapil Sharma Show में इस वीकेंड बेहद खास मेहमान आनेवाले हैं. कपिल शर्मा इस बार डॉ कुमार विश्वास, मनोज वाजपेयी और पकंज त्रिपाठी के साथ जुगलबंदी करते नजर आयेंगे. इस दौरान कपिल शर्मा तीनों शख्सियतों से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सवाल पूछेते नजर आयेंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल […]
The Kapil Sharma Show में इस वीकेंड बेहद खास मेहमान आनेवाले हैं. कपिल शर्मा इस बार डॉ कुमार विश्वास, मनोज वाजपेयी और पकंज त्रिपाठी के साथ जुगलबंदी करते नजर आयेंगे. इस दौरान कपिल शर्मा तीनों शख्सियतों से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सवाल पूछेते नजर आयेंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा, कुमार विश्वास से आम आदमी पार्टी को लेकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं,’ पिछली बार जब आप आये थे, तो आप आप थे, अब आप हम जैसे हो गये हैं. मेरे कहने का मतलब यही है कि, क्या हुआ सर, राजनीति रास नहीं आई आपको ?’
https://www.instagram.com/p/B2ixedelAKV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
कुमार विश्वास अपनी हाजिर-जवाबी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने तपाक से कपिल शर्मा के सवाल का जवाब दिया,’ ऐसा नहीं है, ये केवल हॉलीवुड की फिल्मों में होता है कि ‘झाडू’ लगाकर आदमी उड़ता है.’ कुमार विश्वास का जवाब सुनकर वहां मौजूद दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
बता दें कि, ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ हर बार अपने कंटेंट और स्टोरी से दर्शकों का दिल जीत लेता है. उनके सवाल पूछने का अंदाज, उनकी एक्टिंग और चुटकुले लोगों को खूब हंसाते हैं. शो के बाकी किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




