मुंबई के पॉश इलाके ओशिवारा लोखंडवाला से बीती रात एक अभिनेत्री की आत्महत्या कर लेने की खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस की पहचान पर्ल पंजाबी के रूप में हुई है जो ओशिवारा की केनवुड सोसाइटी में रहती थीं. अभिनेत्री ने अपने फ्लैट की टैरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. अभिनेत्री की उम्र 22 से 25 के बीच बताई जा रही है. पर्ल पंजाबी ने कुछ समय पहले ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. वह एक मॉडल भी थीं. खबरों की मानें तो पर्ल पंजाबी फिलहाल किसी जगह नौकरी नहीं कर रही थीं.
बताया जा रहा है कि वह काफी समय से इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. पुलिस का कहना है कि वह दिमागी रूप से काफी परेशान चल रही थीं और उनका अपनी मां से भी काफी झगड़ा होता था.
पुलिस के मुताबिक, पर्ल जब भी गुस्से में होती थी वह खुद पर काबू नहीं रख पाती थी. पर्ल पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी थीं. लेकिन तब उन्हें समय रहते बचा लिया गया था. ओशिवारा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वह आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
यह घटना गुरुवार देर रात की है. पर्ल पंजाबी जिस बिल्डिंग में रह रही थीं उसके गार्ड बिपिन कुमार ठाकुर ने बताया,’ यह घटना रात 12:15 से 12:30 बजे के बीच की है. अचानक शोर हुआ, मुझे लगा कि कोई सड़क पर चिल्ला रहा है. हम देखने गये कि आखिर मामला क्या है. मैं वापस लौटा तो मैंने तीसरी मंजिल से आती कुछ आवाजें सुनीं, जहां वो लड़की रहती थी.’
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछली रात किसी वजह से झगड़ा हुआ था और पर्ल ने गुस्से में आकर बिल्डिंग की टेरेस से छलांग लगा दी. आमतौर पर टेरेस का दरवाजा बंद रहता है, लेकिन बिल्डिंग के सेक्यूरिटी गार्ड किसी काम से टेरेस खुला छोड़ गया था. पुलिस ने बताया कि, पर्ल पंजाबी को बेहद गंभीर हालत में कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.