हैदराबाद : तेलुगु फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री एवं निर्देशक जी विजया निर्मला का यहां के निजी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह एक बीमारी से जूझ रहीं थीं. वह 73 वर्ष की थीं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गाचीबावली के कॉन्टिनेंटल हॉस्पटिल में बुधवार रात अंतिम सांस ली.
प्रख्यात अभिनेता कृष्णा की पत्नी और तेलुगु स्टार महेश बाबू की सौतेली मां विजया निर्मला बतौर महिला फिल्म निर्देशक 44 फिल्मों के निर्देशन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. तमिलनाडु में 20 फरवरी,1946 को जन्मीं विजया निर्मला ने सात साल की उम्र में फिल्म जगत में प्रवेश किया था और तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने तेलुगु के साथ अन्य भाषाओं की फिल्मों का भी निर्देशन किया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने अभिनेत्री निर्मला के निधन पर शोक प्रकट किया.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि “मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने तेलुगु सिने जगत में उनके योगदान को याद किया.” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि “दिग्गज अदाकारा एवं निर्देशक विजया निर्मला के अचानक निधन से हम अत्यंत दुखी हैं. तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए यह बड़ा नुकसान है.
उनके परिवार एवं दोस्तों के प्रति सहानुभूति…ओम शांति…” अभिनेता एनटीआर ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह अग्रणी फिल्मकार थीं. उन्होंने ट्वीट किया कि “विजया निर्मला गारु एक अग्रणी फिल्मकार थीं जिनका जीवन कई के लिए प्रेरणा था. खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”