दिवाली के जश्न में पूरा देश रम गया है. बॉलीवुड में भी प्रकाश के इस पर्व की धूम देखने को मिल रही है. जहां सोनम कपूर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी जैसे फिल्मी सितारे शादी के बाद पहली दिवाली मनायेंगे, वहीं दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ और प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ दिवाली के बाद शादी करने जा रहे हैं.
इनकेसाथ ही, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी दिवाली के बाद गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी कर लेंगे. तीनों कपल के लिए यह दिवाली बहुत खास है.
जहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी दिवाली के एक हफ्ते बाद,14और 15 नवंबर को होनी है, वहीं, प्रियंका चोपड़ा फिलहाल शादी से पहले बैचलर पार्टी एन्जॉय कर रही हैं. जबकि कपिल शर्मा 12 दिसंबर को ब्याह रचायेंगे.
कपिल शर्मा को दिवाली का त्योहार बड़ा पसंद है. वह कहते हैं कि यही समय होता है जब वह अपने व्यस्त शेड्यूल से छुट्टी लेकर परिवार के साथ कुछ वक्त बिताते हैं. कपिल अगले महीने शादी करने जा रहे हैं, ऐसे में यह त्योहार उनके लिए बहुत खास बन गया है. कपिल ने कहा, इस बार की दिवाली और भी खास है क्योंकि गिन्नी भी अमृतसर में जश्न का हिस्सा होंगी.
कपिल शर्मा ने फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सलाह दी कि पटाखों का शोर कम से कम करें, ताकिकिसी जीव को परेशानी न हो.
T 2987 – प्रातहकाल , दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🙏🙏
greetings for a happy prosperous and successful diwali .. pic.twitter.com/rMN2PUAj12— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 6, 2018
https://twitter.com/karanjohar/status/1060019873839861761?ref_src=twsrc%5Etfw
The sound of firecrackers can be stressful and an animal on the street might starve itself so that it doesn't have to leave it's hiding spot. So this year, celebrate Diwali the Coexist way by choosing to feed a stray in your neighbourhood in the day time! Choose #PoochOverPataka pic.twitter.com/IAZWiupYb7
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 5, 2018
#happydiwali From all of us to all of you … spread the love, laughter and light ❤️😄💥😇 pic.twitter.com/wWTK2R0RLi
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) November 7, 2018
दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभाकामनाएं दीं. आलिया भट्ट ने कहा, हैप्पी दिवाली, कृपया पटाखे न जलाएं, इससे कुत्तों को दिक्कत होती है, सुरक्षित रहें.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण रोकने के लिए पटाखे नहीं जलाने का अनुरोध किया.
राधिका आप्टे ने कहा, सबको दीपावली की शुभकामनाएं. थोड़ा वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं. प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं. आतिशबाजी नहीं करें.
जैकलीन फर्नांडीस कहती हैं, सभी को दिवाली की बधाई, इसे सकारात्मक और अर्थपूर्ण बनाएं.
इलियाना डिक्रूज ने कहा, सबको हैप्पी दिवाली, हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए शांत दिवाली मनाएं.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कहा, सबको दिवाली की बधाई. पटाखे न जलाएं और अच्छे भोजन का लुत्फ उठाएं.